rajasthanone Logo
Bharatpur: भरतपुर में इस बार कम बारिश देखने को मिली। इसी बीच पांचना बांध के गेट खोल दिए गए हैं। इस पानी को आगरा की तरफ डायवर्ट किया गया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Bharatpur: भरतपुर जिले को छोड़कर अन्य जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है। जिसकी वजह से पांचना बांध में पानी अपनी क्षमता से अधिक पहुंच गया है। जिसके कारण पांचना बांध के गेट खोल दिए गए है और पानी गंभीरी नदी में होकर भरतपुर पहुंच रहा है। जिसे आगरा की तरफ डायवर्ट किया गया है। 

भरतपुर में हुई बारिश कम 

भरतपुर के आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन राजस्थान के पानी को उत्तर प्रदेश गलत भेज रहा है। उन्होंने कहा कि भरतपुर में इस बार बारिश कम हुई है इसलिए भरतपुर को पानी की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने बताया की अजान बांध की क्षमता 12 फिट है जिसमें फिलहाल 9 फीट तक पानी बह रहा है। 

यदि प्रशासन चाहे तो इस पानी को अजान बांध की तरफ डायवर्ट कर सकता है। जिससे आसपास के गांव सहित भरतपुर को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि पांचना बांध का पानी भरतपुर आ रहा है लेकिन इससे भरतपुर को फायदा नहीं होगा तो फिर किसे फायदा होगा। 

इसलिए किसानों ने रबी की फसल की बुआई के लिए प्रशासन से मांग की है कि  पानी को भरतपुर में ही रोका जाए जिससे फसल बुआई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।

यह भी पढ़ें- Jeweller Shot: बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटे कैश और गहने, घटना से व्यापापियों में फैला आक्रोश

5379487