rajasthanone Logo
Bharatpur: डीग में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है। दरअसल पीहर पक्ष ने गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Bharatpur: डीग जिले में एक फौजी पति द्वारा अपनी ही पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया। डीग जिले की जनूथर तहसील के गांव आंखोली के रहने वाले फौजी दिलीप सिंह पर पीहर पक्ष के लोगों ने गला दबाकर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले को लेकर पीहर पक्ष गांव बराखुर के लोग परिजनों सहित आज कुम्हेर गेट से रैली निकालते हुए आईजी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने आईजी को ज्ञापन सौंपा।

दहेज के लिए प्रताड़ित 

 ज्ञापन में पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतक सुदर्शना का पति उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था। कई बार समझाने पर भी वह नहीं माना। मृतक के ताऊ ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सुदर्शना निवासी बराखुर थाना चिकसाना की शादी 8 महीने पहले बड़े ही धूमधाम से फौजी दिलीप के साथ की थी। जिसमें लगभग 20 लाख रुपए शादी में लगाए। शादी में दान दहेज भी दिया लेकिन ससुराली जन इससे संतुष्ट नहीं हुए। वह आए दिन सुदर्शना को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे।

गर्भवती थी मृतक

मृतक के ताऊ का कहना है कि शुक्रवार दिनांक 22 अगस्त को उनके पास फोन आया कि सुदर्शना की तबीयत खराब हो गई है। जिसे इलाज के लिए भरतपुर लेकर जा रहे हैं। जब वह मृतक के ससुराल आंखोली पहुंचे और उन्होंने दिलीप को फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके करीब 2 घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि दिलीप ने उनकी बेटी को मार दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतक 7 महीने की गर्भवती भी थी। इसके बाद वह पुलिस के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी। वहीं अब इस मामले में उन्होंने आईजी ऑफिस पहुंचकर आईजी से आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। जिसमें आईजी से जांच अधिकारी बदलने की मांग की गई। वहीं आईजी ने इस मामले में जांच अधिकारी को बदलकर सीओ पंकज यादव को जांच सौंपी है।

यह भी पढ़ें- Jeweller Shot: बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटे कैश और गहने, घटना से व्यापापियों में फैला आक्रोश

5379487