rajasthanone Logo
BMC: भरतपुर नगर निगम की एक बड़ी‌ लापरवाही सामने आई है। नगर निगम द्वारा पानी निकासी के नाम पर नल को दिया गया है जिस वजह से व्यापारियों को काफी दिक्कत हो रही है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

BMC: भरतपुर नगर निगम की इन दिनों लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। अभी हाल में हीरादास पर स्थित खादी ग्रामोद्योग की बगल में जाने वाली सड़क पर नगर निगम ने पानी निकासी के नाम पर नाला खोद दिया है। जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर निगम कर्मचारियों ने खोदे गए नाले को 2 दिन में बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज एक महीना हो गया अभी तक न तो नाले को ठीक किया गया है न ही नाले को कवर किया गया है। जिसकी वजह से दुकानदारों का रोजगार और कारोबार दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है।

दुकानदारों का हुआ नुकसान 
 
स्थानीय दुकानदार रतन सिंह ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय जब विधायक सुभाष गर्ग मंत्री थे तो हमने मंत्री जी से कहकर सड़क बनवाई। जिसके चलते सड़क ऊंची हो गई और नालियां नीची रह गई। यहां पर कभी कोई जलभराव नहीं हुआ। लेकिन नगर निगम ने तोड़फोड़ कर सफाई नाम पर दुकानदार, होटल एवं गेस्ट हाउस वालों का 50-50 हजार का नुकसान कर दिया। 

नहीं हुई कोई सुनवाई

जब हमने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया कि आप यह नाली क्यों तोड़ रहे हो तो उन्होंने कहा कि 2 दिन में इसको ठीक करा देंगे। लेकिन 1 महीने से ऊपर हो गया,  अभी तक ना ही सफाई हुई और ना ही नाले को दोबारा से बनाया गया। 1 महीने से ग्राहक और दुकानदार दोनों ही परेशान हैं। दुकानदारों ने बताया कि कई बार नगर निगम में इसकी शिकायत कर ली है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें- Tips For Farmers: जयपुर के इस किसान ने खेती और पशुपालन में किया नवाचार, पशुओं के लिए साल भर रहता है हरा भरा चारा

 

5379487