Jodhpur Innovation Hub: राजस्थान की भजनलाल सरकार अक्सर लोगों के लिए एक से एक बड़ी खुशखबरी लाते रहती है। अब सरकार के द्वारा एक ऐसे ही खुशखबरी आई है, जिससे हम आपको रूबरू कराने वाले हैं। राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा में इस इनोवेशन का जिक्र भी किया था। बताते चलें कि राजस्थान के शहर जोधपुर में 200 करोड़ की लागत से ऐसा इनोवेशन हब बन रहा है, जिन्होंने की पूरे प्रदेश का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी हब के रूप में तैयार

हैदराबाद के टी-हब और बेंगलुरु के स्टार्टअप संस्कृति से प्रेरित होकर जोधपुर में इस हब को एआई और डिजिटल इनोवेशन के केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में इसके आवंटन और इंटीरियर स्वरूप को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। सरकार की ओर से जोधपुर को एक नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी हब के रूप में बनाने में यह बड़ा भूमिका निभाएगा।

एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हब नेशनल और ग्लोबल कंपनियों के लिए सोर्सिंग केंद्र बन सकता है, क्योंकि चाहे किसी का छोटा स्टार्टअप हो या कोई बड़ी कंपनी हो। सभी के प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे काम कर सकेंगे। जहां से नेटवर्किंग मेंटरशिप एक्स्पोज़र के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल की ट्रेनिंग एंप्लॉयर को दी जाएगी।

कंपनियों की तलाश होगी पूरी

अपने बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए कई ऐसी बड़ी कंपनियां टीयर-2 और टीयर-3  के शहरों में इनोवेशन और टैलेंट की तलाश कर रही है। ऐसे में जोधपुर शहर में यह इनोवेशन, उन ऐसी कंपनियों की तलाश पूरी कर सकती है। इससे रोजगार के भी हजारों अवसर मिलेंगे। सरकार के इस फैसले से न सिर्फ पलायन रुकेगा, बल्कि मेट्रो शहरों की तर्ज पर विकास भी हो सकेगा। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: राजस्थान के सैनिकों के सम्मान राशि में हुई बढ़ोतरी, जोधपुर व जयपुर में मिलेगी ये खास तरह की सुविधाएं