Barmer News: इस समय पूरे देश में सड़क निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। किसी भी देश में यातायात सुविधाओं का सीधा असर उसके आर्थिक विकास पर होता है। हर राज्य पर भी लागू होती है। अब राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांव विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभा पाएंगे। राज्य सरकार ने बाड़मेर के सुदूर गांवों में सड़कों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति देकर ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने के प्रयास को हरी झंडी दिखा दी है।
इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 15 करोड़ रुपए की लागत से 83.40 किमी से अधिक लंबाई वाली सड़कों का निर्माण होना तय किया गया है। इस प्रकार गांव की दूर दराज वाली बस्तियों को भी मुख्य सड़कों से जोड़कर शहर से सीधा संपर्क दिया जाएगा। इस प्रकार उन ग्रामीणों को बहुत राहत मिलेगी जो सालों से उबड़-खाबड़ रास्तों और गलियों से चलने को मजबूर थे।
खुडासा से नोखड़ा और चवा से बोड़वा तक नई सड़कें, विकास को मिलेगी रफ्तार
खुडासा से नोएडा वाया कड़वासरों की ढाणी से मायलो का डेर 2 किलोमीटर तक 34 लाख,कुशल वाटिका से महाबार रोड वाया पलपलाई तला 2.25 किलोमीटर तक 38.75 लाख, बानों का तला सरली कल्ला-बांकासरा 4.30 किलोमीटर तक 73.10 लाख, चवा-बायतु सड़क से खरींगा कुंआ 5 किलोमीटर के लिए 90 लाख, गेनोणी लेगों की तक 2 किमी के 70 लाख, खुडासा से नोखड़ा वाया कड़कवासरों की ढाणी अणखिया तक 5.20 किलोमीटर के 88.40 लाख, चवा से बोड़वा 4 किलोमीटर के लिए 68 लाख रुपए की सरकारी मंजूरी मिली है। इसके अलावा जिले की अन्य ग्रामीण सड़कों के लिए स्वीकृति दी गई है। जिनमें कई दूरस्थ गांवों को जोड़ने वाले मार्ग शामिल हैं।
दूरदराज के गांवों की किस्मत बदलेगी
सड़क निर्माण परियोजना से दूरदराज क्षेत्रों के ग्रामीणों को आवागमन और जरूरी सुविधाओं के लिए बहुत सहायता मिलेगी। इस परियोजना के जरिए गांवों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को तो बल मिलेगा ही साथ ही विकास कार्यों से सीधे जुड़ने के कारण ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Water Issues : राज्य के इन जिलों की जल समस्या होगी दूर, गुजरात पंजाब से लाया जाएगा पानी, जानिए क्या थी परेशानी