rajasthanone Logo
Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर कमाल की सुविधा शुरू की गई है। अब एआई खुद आपके सामान का ध्यान रखेगा और अगर कहीं खो जाता है, तो बता देगा कि आपका सामान कहां है।

Jaipur Airport: राजस्थान का जयपुर एयरपोर्ट भारत का ऐसा एयरपोर्ट बन चुका है, जहां सबसे पहले एआई सिस्टम शुरू किया गया। इससे यात्रियों की समस्या का चुटकियों में समाधान हो पाएगा। बताते चलें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऑटोमेटेड लॉस्ट एंड फाउंड सिस्टम शुरू किया गया, जिससे कि यात्री बड़े खुश हैं, क्योंकि उन्हें बहुत राहत मिलने वाली है। आपका बैग एयरपोर्ट पर कहां देखा गया, वह किन-किन जगहों से गुजरा और वह कहां रखा है। ये अब कुछ सेकंड में पता चल जाएगा, जिससे कि आपका सामान नहीं खोएगा।

जासूस की तरह काम करेगा AI

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामान गुम होना थोड़ी आम सी हो गई थी। कई ऐसे लोगों ने शिकायत की थी कि एयरपोर्ट से उनका सामान गायब हो गया। इसी को ध्यान में रखते हुए अब एआई ने जयपुर एयरपोर्ट के कमान संभाल ली है, जो कि लोगों को सम्मान ढूंढने में मदद करेगी और सिक्योरिटी का सिर दर्द भी खत्म होगा। ऑटोमेटिक लॉस्ट एंड फाउंड सिस्टम एक डिजिटल जासूस की तरह काम करेगा।

3 महीने से जारी है सिस्टम का ट्रायल

जैसे ही सिस्टम में बैग का फोटो डाला जाएगा, सिस्टम तुरंत बता देगा कि बाग कहां है, कहां से गुजरा और किस कोने में फिलहाल है। जैसे ही आपका सामान मिल जाएगा एयरपोर्ट एआई तकनीकी बोलेगी कि आपका सामान मिल गया है, कृपया काउंटर पर आ जाए। अब आप ही सोचिए इससे बेहतर सुविधा और भला क्या मिल सकती है। एयरपोर्ट प्रबंधन की मानें तो इस ऑटोमेटिक लॉस्ट एंड फाउंड सिस्टम को 3 महीने पहले ही विकसित किया जा चुका था, लेकिन इन तीन महीना में इसका ट्रायल से जारी था।

ट्रायल में 85 फीसदी सफल

ऑटोमेटेड लॉस्ट एंड फाउंड सिस्टम ने ट्रायल को लगभग कंप्लीट कर दिया है, क्योंकि 85 फ़ीसदी लोगों का खोया हुआ सामान उन लोगों तक पहुंचा जा चुका है। वहीं प्रबंधन का यह भी दावा है कि भारत में पहला एयरपोर्ट जयपुर का है, जहां यह सिस्टम शुरू की गई है। यह सेवा 24 घंटे तक उपलब्ध रहेगी, जिससे कि लोगों का सामान सुरक्षित रहेगा। 

5379487