ACB Launched 'Operation Bekhauf' Against Corruption in Rajasthan: राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘ऑपरेशन बेखौफ’ शुरू किया है, जिसके तहत उन्होंने बांसवाड़ा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता अशोक जांगिड़ पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में प्रकरण संख्या 95/2025 के तहत अब तक लगभग 11.50 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा किया गया है। जो उनकी आय से 161 प्रतिशत अधिक आंकी गई है। बता दें शनिवार 19 अप्रैल 2025 को राज्य के 14 जिलों में आय से अधिक संपत्ति मामले में एक साथ की गई छापेमारी की गई थी।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें राजस्थान में ‘ऑपरेशन बेखौफ’ के तहत एसीबी द्वारा बड़ी छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें एसीबी के उपाधीक्षक परमेश्वर लाल मीणा के नेतृत्व में 250 से अधिक अधिकारियों की दो दर्जन टीमों ने राज्यभर के कई जिलों में एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। जिनमें जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटपूतली, मालपुरा, बांसवाड़ा, जैसलमेर तथा श्रीमाधोपुर सहित अन्य जिलों में की गई। यह कार्रवाई बांसवाड़ा के पीएचईडी विभाग में तैनात इंजी. अशोक जांगिड़ पर आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई। जांच में पाया गया कि अशोक जांगिड़ ने जहां अपने नाम पर 19 चल-अचल संपत्तियां, तो पत्नी सुनीता शर्मा के नाम पर 3 तथा पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम पर 32 संपत्तियों को खरीदा है। इन संपत्तियों में फॉर्म हाउस, खनिज लीज, मकान, दुकानें तथा व्यावसायिक प्लाट तक शामिल हैं। इसके साथ ही निखिल जांगिड़ के नाम पर करोड़ों रुपए की खनन मशीनरी जैसे पोकलेन, डंपर तथा ब्लास्टिंग मशीन तक शामिल हैं। इस कार्रवाई में परिवार के कुल 22 बैंक खातों के होने की जानकारी निकलकर सामने आई है।

कई रिकॉर्ड किए जब्त

राजस्थान एसीबी ने इस वृहत्तर छापेमारी में पीएचईडी विभाग बांसवाड़ा, खनिज विभाग, उप पंजीयक कार्यालय तथा अन्य सरकारी संस्थानों से संबंधित कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जब्त कर लिए हैं। एसीबी को परिवार के बच्चों की कोचिंग, स्कूली शिक्षा तथा उच्च शिक्षा पर खर्च किए गए लगभग 30 लाख रुपए के खर्च का हिसाब किताब भी हाथ लगा है।

इसे भी पढ़ें-  RGHS Scam in Rajasthan: भजनलाल सरकार ने कसी 2 दर्जन अस्पतालों की नकेल, वित्त विभाग ने उठाया ये अहम कदम