rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में आने वाले दिनों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में जल्द ही ठंड आ सकती है। आइए जानते हैं राज्य के मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: मानसून के जाने के बाद भी राज्य में अभी भी बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है। बार-बार नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलाव दिख रहा है। वहीं जल्द ही एक बार फिर से नया विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। ऐसे में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मानें तो अरब सागर की खाड़ी में बना अवदाब कमजोर होकर फेल मार्क लो प्रेशर एरिया में परिवर्तित हो गया है। ऐसे में उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं 3 नवंबर और 4 नवंबर को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। नए विक्षोभ के कारण राज्य में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही राजस्थान के 20 जिलों में बारिश की आशंका का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, जैसलमेर, जोधपुर, पाली जिले शामिल हैं। बदलते मौसम के कारण पिछले दोनों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। वहीं अब दिन का तापमान सामान्य हो गया है।

5 नवंबर के बाद सर्दी का असर तेजी से बढ़ सकता है

मौसम विभाग के मुताबिक 5 नवंबर के बाद सर्दी का असर तेजी से बढ़ सकता है। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो सीकर में 15.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 17.4 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 18.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 18.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 19.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 19.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर मे 20.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 21.5 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला।

5379487