Rajasthan First Muslim CM: आजादी के बाद अब तक राजस्थान में कुल 14 मुख्यमंत्री बने हैं। इनमें से राज्य के पहले और एकमात्र मुस्लिम मुख्यमंत्री थे बरकतुल्लाह खान जो इंदिरा गांधी को भाभी कहकर बुलाया करते थे। वे सुखाड़िया सरकार के कैबिनेट मंत्री थे। साल 1971 में वे राजस्थान के छठे मुख्यमंत्री बने थे।
लंदन में पहुंचा था सीएम बनने का प्रस्ताव
वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव था। इस दौरान भारत ने राजनयिक मोर्चे दुरुस्त करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल लंदन भेजा था। इस प्रतिनिधिमंडल में बरकतुल्लाह खान भी शामिल थे। इस समय उनके पास दिल्ली से फोन पहुंचा और इधर से इंदिरा गांधी ने कहा कि तुम्हें राजस्थान का सीएम बनाया जा रहा है वापस आकर शपथ लो, उन्होंने कहा जी भाभी। फोन कॉल के बाद वे अगली फ्लाइट पकड़कर दिल्ली पहुंचे और राजस्थान के छठे सीएम बने। दरअसल, बरकतुल्लाह फिरोज गांधी के दोस्त थे इसी कारण से वे इंदिरा गांधी को भाभी कहते थे।
गजब प्रेम कहानी
बरकतुल्लाह खान का जन्म जोधपुर के एक छोटे बिजनेस परिवार में हुआ था। पढ़ाई के सिलसिले में वे लखनऊ पहुंच गए थे। यहां उनकी दोस्ती फिरोज़ गांधी से हो गई थी। वहां उनकी मुलाकात उनकी प्रेमिका से हुई। यूनिवर्सिटी में जब बरकत सीनियर हुआ करता थे, तब वे जूनियरों का इंट्रो ले रहे थे। जूनियरों में से एक थी ऊषा मेहता, जो अपने इंट्रो में कहती है कि मुझे ऊषा ही बुलाए, मैं जाति-धर्म में नहीं मानती। उस दौरान इस तरह की सोच होना बड़ी बात थी।
यह सुनकर वहां बैठे सभी सीनियर हंसने लगे लेकिन बरकत को ऊषा की यह बात काफी अच्छी लगी। एक दिन वे कैंटीन में खाना खा रहे थे, वहीं ऊषा भी बैठी थी। बरकत ने उनसे कहा कि यदि आप सच में जाति-धर्म को नहीं मानती तो हमारे साथ खाने की प्लेट बदल कर दिखाओ। ऊषा इस बात पर खड़ी हुई और अपने खाने की प्लेट बरकत से बदली और यहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। आगे चलकर दोनों की शादी कोर्ट में हुई और किसी ने अपना धर्म नहीं बदला।