Rajasthan Election Commission: राजस्थान चुनाव आयोग द्वारा आगामी शहरी स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए चुनाव चिह्नों की सूची जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि इस आवंटन में 6 राष्ट्रीय दलों, 2 राज्य स्तरीय दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह शामिल है। इसी के साथ इस अधिसूचना द्वारा वार्ड पांच से लेकर जिला प्रमुख तक के पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए तैयारी शुरू कर दी गई हैं। 

शहरी और पंचायत चुनाव के लिए चिन्ह 

एसईसी ने शहरी और ग्रामीण दोनों चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए जूता, चप्पल, मटका और मूसल जैसे चिन्ह दिए हैं। इसी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष और सरपंच पदों के लिए चिमटा, कुंडी, मटका, मूसल, झूला और माइक्रोफोन सहित 40 चुनाव चिन्ह स्वीकार किए गए हैं।

जिला परिषद सदस्यों और वार्ड पंचों के लिए चिन्ह 

आपको बता दें कि जिला परिषद सदस्यों के लिए शिमला मिर्च, फूलगोभी, चेन, अंगूर और अदरक सहित 20 चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि पार्षद और वार्ड पंच उम्मीदवारों के लिए राज्य चुनाव आयोग ने चप्पल, जूता, कूड़ेदान, कोर्ट, गुब्बारा, बेंच, मोतियों का हार और बिजली के खंभे जैसे व्यावहारिक और रोजमर्रा की वस्तुओं को चुना गया है।

आरएलपी और बीएपी को विशेष आवंटन 

 इसी बीच राष्ट्रीय दलों कांग्रेस, बीजेपी, आप, बसपा, माकपा और नेशनल पीपुल्स पार्टी ने अपने आधिकारिक प्रतीक चिन्ह बरकरार रखे हैं। इसी के साथ दो राज्य स्तरीय दलों को भी प्रतीक चिन्ह दिए गए हैं। हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बोतल चिन्ह से चुनाव लड़ेगी और भारतीय आदिवासी पार्टी हॉकी बॉल चिन्ह से। 

प्रतीक चिन्ह आवंटन के पीछे राज्य चुनाव आयोग का उद्देश्य 

इन प्रतीक चिन्ह के पीछे चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करता है कि दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान उम्मीदवारों को उनके नाम की बजाय उनके प्रतीक चिन्ह से आसानी से पहचान सके।

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Bypolls Schedule: राजस्थान स्थानीय निकाय उपचुनाव की तारीख हुई घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल