Central Government Gift to Rajasthan: राजस्थान को केंद्रीय सरकार से बड़ी खुशखबरी मिली है। केंद्र ने राजस्थान को 1121 करोड़ रुपये तोहफा मिला है। केंद्र वित्त आयोग अनुदान के तहत राजस्थान को 541 करोड़ रुपये जारी किए गए, इसके अलााव केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने समग्र शिक्षा अभियान के लिए जारी किए 580 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
शिक्षा अभियान का उद्देश्य होगा पूरा
इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शहरों में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर पूर्ण प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्कूली शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के मुख्य उद्देश्यों को भी पूरा किया जा रहा है।
सीएम ने बताई थी राजस्थान की आवश्यकताएं
सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी को लेकर आगे कहा कि राजस्थान में शहरी विकास को गति प्रदान करने और शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए निरंतर केन्द्र सरकार का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय वित्त आयोग (शहरी) अनुदान की 541 करोड़ रुपये और केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत 580 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि सीएम भजनलाल ने केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल एवं केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से प्रदेश की विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर विगत समय में मुलाकात की थी। इसके बाद राजस्थान को केंद्र सरकार की ओर से यह तोहफा मिला है।
ये भी पढ़ें:- CM Bhajanlal Sharma: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीएम भजनलाल शर्मा से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने दुपट्टा ओढ़ाकर किया स्वागत