Naresh Meena : जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे नरेश मीणा पुलिस ने अनशन स्थल से उठाकर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। नरेश मीणा कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर थे और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। दरअसल ये अनशन झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे को लेकर मृतकों के परिजनों को 50 50 लाख रुपए दिलाने की मांग को लेकर थी। पुलिस के इस कार्रवाई को नरेश मीणा के समर्थकों ने विरोध किया है। नरेश मीणा को फिलहाल SMS अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।
तबीयत बिगड़ने के चलते आईसीयू में हुए भर्ती
दरअसल अनशन के चलते नरेश मीणा कीतबीयत लगातार बिगड़ रही थी। नरेश मीणा को पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस दौरान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास अस्पताल पहुंचे और नरेश मीणा को पानी पिलाया और सरकार पर जमकर पलटवार भी किया। कहा कि मासूम बच्चों के परिजनों को बकरियां देकर राजस्थान सरकार ने जो मृतक बच्चों और उनके परिजनों का अपमान किया है।
जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी अनशन जारी रहेगा
नरेश मीणा ने कहा है कि जब तक सरकार उनकी 50 लख रुपए की मांग पूरी नहीं करेगी तब तक यह अनशन जारी रहेगा। ऐसा कहा जा रहा था कि नरेश मीणा ने अनशन खत्म कर दिया लेकिन पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरिवास उनको सिर्फ पानी पिलाया गया है। आपको बता दें कि बिना परमिशन के शहीद स्मारक पर धरना देने के कारण नरेश मीणा को नोटिस मिला था । नोटिस आने के बाद भी नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ नहीं हटे । इसके बाद कल पुलिस नरेश मीणा को हिरासत में लेने के लिए पहुंची।
यह भी पढ़ें...CM भजनलाल ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई: बताया विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, जानें और क्या कहा