PM Modi Birthday: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस है। इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लेकर दो ट्वीट किए हैं। पहला ट्वीट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक 'शहर चलो अभियान' के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, मरम्मत और बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन के साथ नया अध्याय शुरू होगा।
आज से ग्रामीण सेवा शिविरों की शुरुआत
साथ ही 'ग्रामीण सेवा शिविरों' के जरिए गांव-गांव में प्रत्येक नागरिक को जन कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि यह अभियान न केवल शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के समग्र विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण पहल है, बल्कि यह प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत' और 'सबका साथ-सबका विकास’ के संकल्प को भी साकार करता है।
पीएम मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता- मुख्यमंत्री
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लेकर एक और ट्वीट किया जिसमें पीएम मोदी के साथ तस्वीर पोस्ट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के साथ फोटो लगाते हुए कहा कि माँ भारती के अनन्य उपासक, सनातन संस्कृति के संरक्षक तथा विकसित भारत के शिल्पकार, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सीएम ने आगे लिखा कि प्रभु की असीम अनुकंपा से आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की प्राप्ति हो। आपके यशस्वी नेतृत्व में माँ भारती की कीर्ति निरंतर बढ़ती रहे और समस्त देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और खुशहाली से आलोकित रहे, यही मंगलकामना है। अंत में सीएम ने लिखा हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी दी जन्मदिन की बधाई
गौरतलब है कि पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पूरे 3 महीने बाद पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की और जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी ने इसको लेकर भी एक ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरे दोस्त राष्ट्रपति ट्रम्प मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फ़ोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।
आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूँ। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।