Nareesh Meena : झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे में मृत बच्चों के मुआवजे के मांग को लेकर नरेश मीणा काफी दिनों से अनशन पर है। फिलहाल तो नरेश मीणा sms हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। एक शख्स ने नरेश मीणा का समर्थक होने का दावा किया है। वह कई तरीके के दावे कर रहे हैं सचिन पायलट को टिप्पणी कर रहे हैं। इस सिलसिले में गुर्जर नेता प्रहलाद खटाना ने राजस्थान वन के मीडिया कर्मी से बातचीत की है। कहां की मैं माता रानी से प्रार्थना करूंगा कि नरेश मीणा जो दलित आदिवासी बच्चों न्याय के लिए जो आमरण अनशन कर रहे हैं उसमें उन्हें सफलता मिले।

नरेश मीणा की आगे की रणनीति क्या है? 

नरेश मीणा की आगे की रणनीति को लेकर प्रहलाद खटाना ने बताया कि पुरी भगत सिंह सेना जयपुर में मसाला यात्रा निकालेंगे। जिससे कि प्रदेश को एक संदेश जाएगा। पूरे प्रदेश में 2 अक्टूबर को यानी कि महात्मा गांधी जयंती पर भाजपा का विरोध किया जाएगा।

नरेश मीणा कब खत्म करेंगे अनश

प्रहलाद खटाना ने नरेश मीणा की आमरण अनशन खत्म करने को लेकर कहा कि नरेश मीणा दो ही तरीके से झुक सकते हैं। या तो सरकार जो मुआवजे की राशि है उन दलित आदिवासी बच्चों के परिवारों को दे, या फिर राजस्थान की जनता मिलकर थोड़े-थोड़े पैसे डोनेट करे जिससे कि उनके मुआवजे की राशि पूरी हो सके। अभी तक राजस्थान की जनता द्वारा कुल 9 लाख रुपए की राशि इकट्ठा हुई है। 

नरेश मीणा को कुछ होता है इसके जिम्मेदार पायलट-कीरोड़ी होंगे 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो पीलौदा के सरपंच का है जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर नरेश मीणा को अस्पताल में कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा होंगे।  इसको लेकर प्रहलाद खटाना ने कहा कि जिम्मेदार कौन होगा जनता सब जानती है। किसी भी चीज का न्याय तो जनता करती है। नरेश मीणा को कुछ नहीं होगा उनका बाल भी बांका नहीं होगा। यह भी पढ़ें...Prahlad Gunjal : प्रहलाद गुंजल ने अस्पताल में नरेश मीणा से की मुलाकात, कही अहम बात