rajasthanone Logo
Rajasthan Cabinet: राजस्थान कैबिनेट में मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक से बाहर आने के बाद बताया कि मंत्रिमंडल में क्या सचमुच फेरबदल होने वाली है या फिर नहीं।

Rajasthan Cabinet: भजनलाल कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की हुई बैठक के बाद से ही यह कयास लगाई जा रही थी कि राजस्थान कैबिनेट में बदलाव की तैयारी हो रही है। इस अफवाह को तब हवा मिल गई है, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से लंबी बातचीत की। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर खबर फैल रही थी कि भजनलाल कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने वाला है।

जोगाराम ने बताया सीएम के दिल्ली दौरे का कारण

इसमें कई मंत्रियों का इस्तीफा लिया जाएगा, जबकि कई नए चेहरे को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। लेकिन आज यानी 3 दिसंबर को इन तमाम अफवाहों पर विराम दिया है भाजपा नेता जोगाराम पटेल ने। कैबिनेट मीटिंग से बाहर आने के बाद जोगाराम पटेल से जब यह सवाल किया गया कि राजस्थान के मंत्रिमंडल में क्या सचमुच फेरबदल होने वाला है, तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा राज्य की विकास योजनाओं से जुड़ा था ना कि कैबिनेट में बदलाव को लेकर।

सरकार फिलहाल बदलाव के मूड में नहीं

उन्होंने आगे कहा इस कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कोई भी बातचीत नहीं हुई है और ना ही किसी मंत्री से इस्तीफा लेने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर जो अफवाह चल रही है वह निराधार है। सरकार ऐसी कोई भी बदलाव करने के मूड में नहीं है। यह तमाम सूचना बिना पुष्टि के फैलाई जा रही है और सरकार इन दावों को पूरी तरीके से खंडन करती है।

उन्होंने आगे कहा की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब भी दिल्ली जाते हैं, राजस्थान के विकास में एक नया अध्याय जुड़ जाता है और मुख्यमंत्री का यह दौर भी कुछ ऐसा ही रहा। पटेल ने अपने बयान के बाद कैबिनेट में होने वाली फेरबदल के तमाम अफवाहों और अटकलें पर एक साथ विराम लगा दिया है। 

5379487