Delhi University Student Union Election : दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव इस बार राजस्थान के छात्रों के लिए खास बन गए हैं। भले ही राजस्थान में पिछले तीन साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए हों, लेकिन अब राज्य के दो छात्रनेता डीयू के चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। एनएसयूआई ने जोधपुर की जोसलीन नंदिता चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए उतारा है और बहरोड़ के राहुल झांसला को उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। नंदिता का मुकाबला एबीवीपी के आर्यन मान और एसएफआई-आइसा की अंजलि से है। वहीं राहुल झांसला उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी और एसएफआई-आइसा के प्रत्याशियों को चुनौती देंगे।

अध्यक्ष पद के लिए होगी तीनकोणीय मुकाबला

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जोधपुर की जोसलीन नंदिता चौधरी का मुकाबला ABP आर्यन मान और SFI आइसा की प्रत्याशी अंजली से है। तीनों की दिल्ली यूनिवर्सिटी में पकड़ हैं। 

हजारों की संख्या में NSUI के कार्यकर्ता पहुंचे दिल्ली 

NSUI के समर्थन के लिए राजस्थान से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे है। इस चुनाव में सचिन पायलट, किरोड़ी मीणा और सतीश पूनिया भी प्रचार के लिए गए थे। NSUI की ओर से जोर-जोर से दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। 

एबीवीपी के भी 200 कार्यकर्ता पहुंचे दिल्ली 

राजस्थान से एबीवीपी के कोई भी कार्यकर्ता नहीं है। लेकिन फिर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी को सपोर्ट करने के लिए 200 के करीब कार्यकर्ता राजस्थान से दिल्ली गए हैं।राजनीति के कई दिग्गज नेता भी इस प्रचार प्रसार में भाग लिए हैं। 

यह भी पढ़ें...CM भजनलाल ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई: बताया विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, जानें और क्या कहा