Rajasthan News: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी सिलसिले में राजस्थान बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रस्तावक की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए राजस्थान से बीस प्रस्तावकों को चुना गया है।
बीजेपी की लिस्ट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शामिल हैं। पूर्व मुमंत्री वसुंधरा राजे को भी इस अहम जिम्मेदारी में शामिल किया गया है।
इस जिम्मेदारी के लिए चुने गए नेता
राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए राजस्थान बीजेपी की प्रस्तावकों की लिस्ट में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राष्ट्रीय सचिव डॉ. अलका सिंह गुर्जर, वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, चित्तौड़गढ़ सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवारी शामिल हैं।
इसके अलावा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, हेरिटेज कंजर्वेशन बोर्ड के चेयरमैन ओंकार सिंह लखावत, किसान आयोग के चेयरमैन सीआर चौधरी, पशु कल्याण बोर्ड के चेयरमैन जसवंत सिंह बिश्नोई, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रस्तावक की ज़िम्मेदारी दी गई है।
चुनाव प्रक्रिया में प्रस्तावकों की होती है अहम भूमिका
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया में प्रस्तावकों की भूमिका बहुत अहम होती है। इस सिलसिले में राजस्थान से जिन नेताओं को प्रस्तावक बनाया गया है, उनमें सरकार, संगठन और संसद के वरिष्ठ और अनुभवी चेहरे शामिल हैं। इसे पार्टी नेतृत्व की ओर से चुनावी प्रक्रिया में संतुलन, प्रतिनिधित्व और अनुभव को प्राथमिकता देने का साफ संकेत माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- रीट मेंस भर्ती परीक्षा में दुपट्टा पहनकर जा सकेंगी महिला अभ्यर्थी, ड्रेस कोड के नियमों का करना होगा पालन