Home Cleaning Tips: घर में छोटे-छोटे कीड़ों का आना बहुत ही नॉर्मल सी बात है। वहीं अक्सर आपने देखा होगा कि रात होते ही बल्ब या ट्यूबलाइट पर के जलने पर उसके आसपास कई सारे कीड़े इकट्ठा हो जाते हैं। ऐसे में यह घर की लुक को तो खराब करते ही हैं। साथ ही उस जगह पर बैठना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कुछ समझ नहीं आता कि कैसे इन कीड़ों को हटाया जाए। ऐसे में हम आपकी मदद के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप बल्ब और ट्यूबलाइट पर कीड़े आने से रोक सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
अपनाएं ये टिप्स
पीली LED का करें इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सफेद और तेज रोशनी वाली चीजों के आसपास ही कीड़े इकट्ठा होते हैं। ऐसे में आप पीली कलर की एलइडी लाइट का इस्तेमाल करें। इस तरह की लाइट्स से कम UV किरणें बाहर निकलती हैं और कीड़े भी आसपास नहीं आते हैं। इसके साथ ही यह घर में खूबसूरत भी लगती हैं।
पिपरमेंट, लैवेंडर, यूकेलिप्टस और सिट्रोनेला करें स्प्रे
लाइट के आसपास कीड़े दूर करने के लिए आप पिपरमेंट, लैवेंडर, यूकेलिप्टस और सिट्रोनेला जैसे तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें आप पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें और फिर आप लाइट जलाने से पहले उस जगह पर स्प्रे कर दें। ऐसे में कीड़े भी दूर रहेंगे और आपके घर में खुशबू भी अच्छी आएगी।
पौधों को ट्रिम करें
अगर आपके घर में गमले हैं तो आप वहां पर पानी जमा न होने दें। समय-समय पर पौधों को ट्रिम करते रहें और गिरे हुए पत्ते भी साफ कर दें। ऐसे में उस जगह पर कीड़े नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें- Positive Parenting Tips: जिद्दी बच्चे को सुधारने के लिए अपनाएं ये टिप्स
जरूरत के हिसाब से ही लाइट लगाएं
कोशिश करें कि आप घर में लाइट जरूर के हिसाब से ही लगाएं। जहां लाइट जरूरी न हो उस जगह पर न लगाएं और जब लाइट की जरूरत न हो तो उस वक्त लाइट को बंद रहने दें। ऐसे में कीड़े भी कम आएंगे और बिजली की भी बचत होगी।