Skin Care Tips: हर महिला चाहती है कि उसके स्किन दूर से ही शाइन करें। ऐसे में महिलाएं महंगी क्रीम और पार्लर का सहारा लेती हैं। न जाने पार्लर में कितने रुपए खर्च कर देती हैं, लेकिन फिर भी कोई खास रिजल्ट नजर नहीं आता है।ऐसे में आपको जान का शायद हैरानी होगी कि जो काम आपकी महंगी क्रीम नहीं कर पाती, वो काम घर में मौजूद आलू कर सकता है। आलू की मदद से आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
यह बात बिल्कुल सच है आलू पिगमेंटेशन को कम करने का काम करता है। साथ ही आपकी त्वचा को निखारने का भी काम करता है। तो चलिए आज आपको हम बताएंगे कि आपको आलू किस तरह इस्तेमाल करना है। सबसे पहले आप आलू को छीलकर काट लें और मिक्सी में पीस लें। इसका पेस्ट तैयार कर लें और अब आप कपड़े की मदद से इसका सारा रस निकाल लें। इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा चावल का आटा और हल्दी मिक्स करें। फिर इस पेस्ट को तैयार करके आप अपने डार्क स्पॉट्स और फेस पर लगा लें।
यह भी पढ़ें- Winter Skin Care: सर्दियों में ऐसे रखें चेहरे का ख्याल और त्वचा को बनाएं चमकदार
इससे आप चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए रखे। तय समय के बाद पानी से धो लें। इसे आपको हफ्ते में दो बार लगाना है। वहीं आप आलू को मुल्तानी मिट्टी के साथ भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप आलू के रस को मुल्तानी मिट्टी में मिक्स करें और चेहरे 30 मिनट के लिए लगा लें। तय समय के बाद आप गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लें आपको अपना चेहरा चमकता हुआ नजर आएगा।










