Periods Stain: पीरियड्स के दिनों में जहां महिलाएं पेट दर्द के चलते काफी परेशान रहती हैं वहीं उन्हे इससे लग जाने वालें दागों के कारण भी काफी परेशान होना पड़ता है। अक्सर पीरियड्स के दिनों में ब्लड लीक हो जाता है, जिससे कपड़ों पर दाग लग जाता है। यह दाग जल्दी से जाता नहीं है। यह दिखने में काफी भद्दा लगता है और इसके चलते कइ बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से जिद्दी दाग साफ कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।
बेकिंग सोडा से मिनटों में हटेगा दाग
पीरियड्स से होने वाले जिद्दी दाग को बेकिंग सोडा की मदद से आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और इसमें पानी मिक्स करें। तैयार इस पेस्ट का आप दाग वाली जगह पर लगा रहने दें। कुछ देर बाद ब्रश की मदद दाग साफ करें। आप देखेंगे कि दाग बिल्कुल साफ हो चुका होगा।
जिद्दी से जिद्दी दाग भी होगा गाएब
नींबू की मदद से पीरियड्स के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है। नींबू ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। ऐसे में नींबू की मदद से आसानी से दाग को हटाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Beauty Tips: पिंपल्स को हमेशा के लिए कहें अलविदा, ऑयली स्किन वाले सुबह उठकर करें ये काम
नमक से हटेगा जिद्दी दाग
नमक की मदद से भी दाग को साफ किया जा सकता है। इसके लिए आप दाग लगे कपड़े को पहले ठंडे पानी में भिगो लें और फिर इसपर थोड़ा नमक लगाएं। इसे आप हल्के हाथों से अच्छे से रगड़ें। ऐसा करने से दाग एक दम चला जाएगा।