rajasthanone Logo
Jaipur Ravan Burn: जयपुर के श्याम नगर में रावण दहन का कार्यक्रम आज दोपहर 3:00 बजे से शुरू किया जाएगा, जिसमें कई प्रकार के खेल भी खिलाए जाएंगे और जीतने वाले को एक कार दिया जाएगा। 

Jaipur Ravan Burn: आप जयपुर से हैं और दशहरा के मौके पर आज विजयादशमी के दिन अगर रावण दहन देखने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप रावण दहन तो देख ही सकते हैं, इसके अलावा वहां पर कई प्रकार के गेम भी खिलाए जाएंगे, जिसमें विजेता लोगों को कई गिफ्ट भी दिए जाएंगे। जयपुर के श्याम नगर में आज 60 फीट लंबे रावण का दहन होने वाला है और यहां पर कई प्रकार के लोगों को गेम भी खिलाया जाएगा, जिसके लिए फर्स्ट प्राइज एक कार रखी गई है।

लाइव म्यूजिक बैंड की भी होगी झलक

 इसके अलावा रेफ्रिजरेटर, लैपटॉप जैसे भी कई बड़े उपहार लोगों को दिए जाएंगे। श्याम नगर विकास समिति की ओर से दशहरा मेला महोत्सव का यह पूरा आयोजन किया जाएगा, सामुदायिक केंद्र श्यामनगर में आज दोपहर 3:00 बजे से रात के 11:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलने वाला है, जिसमें मनोरंजन आतिशबाजी और विजेता को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। समिति ने इस साल लोगों के लिए लकी ड्रॉ रखा है, इस स्थान पर शाम को एक विशेष लाइव म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति भी होगी।

'हमारा उद्देश्य केवल रावण दहन नहीं'

 मेले में कई प्रकार के खेलकूद के स्टॉल्स लगाए जाएंगे, ऐसे में आप भी अगर दोस्तों और अपने परिवार वालों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस स्थान पर जरूर जाना चाहिए। श्याम नगर विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुगलिया ने इसको लेकर बताया कि हमारा उद्देश्य केवल रावण दहन करना नहीं है, बल्कि हमारा उद्देश्य पूरे समुदाय को एक साथ लाकर त्यौहार की खुशियां बांटना है। 

5379487