rajasthanone Logo
Monsoon Snake Safety Tips: बरसात में सांपों से बचाव के लिए राजस्थानियों के देसी नुस्खे अपनाएं, जिससे आपका घर पूरी तरह जहरीले कीड़ो से सुरक्षित रहेगा।

Monsoon Snake Safety Tips:  बारिश का मौसम प्रारंभ हो  गया है, जो काफी सुहावना होता है। लेकिन इस सुहावने मौसम के साथ  कई समस्याएं भी साथ आती है। बारिश के होने से कई छोटे- बड़े कीड़े या फिर कभी-कभी जहरीले जानवर भी घरों में घुस आते हैं। जिसकी वजह से कई बार लोगों की जान पर आ जाती है।

इसके साथ ही बता दें कि बारिश के समय घरों में सांपों का आ जाने का काफी खतरा रहता है। वहीं इनको दूर भगाने के लिए राजस्थान के ग्रामीण लोगों के द्वारा हर चीज के देसी नुस्खे बताए गए हैं, जिसमें सांपो को भी भगाने के नुस्खे बताए गए हैं। इन नुस्खों से सांप घर के आस-पास भी नहीं भटकेंगे।

अपनाएं ये देसी नुस्खे

1. बारिश के मौसम सांपो का घर में आने का डर रहता है, जिससे बचने के लिए नीम की पत्तियों के साथ माचिस की तीलियों को घरों के दरवाजों के साथ घर के कोनों में रखने से सांप घरों के अंदर नहीं आ पाते हैं।

2. घरों में सांप को आने से रोकने के लिए राजस्थानी ग्रामीण लोगों के द्वारा गोबर और राख का लेप बनाकर उसे घर के बाहर लगाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सांपों को सतह पार करने में परेशानी होती है और जिस वजह से सांप घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाते हैं।

3. वहीं फिटकरी का घोल बनाकर उसे घर के दरवाजों के साथ घर की खिड़कियों के आस- पास  छिड़कने से सांप घर से दरवाजों और खिड़कियों के माध्यम से घरों के अंदर नहीं आ पाएगें।

4. सांप को घर से दूर रखने के लिए लहसुन और प्याज पेस्ट बनाकर एक स्प्रे बोतल में डालकर, उसे सभी जगह छिड़का दे। इसकी तेज गंध की वजह से सांप दूर भाग जाएगें। 

5. लौंग और दालचीनी को रुई में डालकर घर के सभी कोनों में रखने से सांप के साथ कीड़े-मकोड़े दोनों दूर रहते हैं।

इसे भी पढ़े:- Monsoon Hacks: बारिश के मौसम में फर्नीचर को सीलन और बदबू से ऐसे बचाएं, समस्या का होगा समाधान

5379487