Cockroach Removal Ideas At Home: कॉकरोच अगर एक बार घर में घुस जाएं तो इन्हें निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। पूरे घर में कहर मचा देते हैं। साफ-सफाई के बाद भी ये खत्म होने का नाम नहीं लेते हैं। यह अक्सर किचन, बाथरूम में दिखाई देते हैं। ऐसे में लोग कई महंगे केमिकल का भी इस्तेमाल करते हैं, तो बाहर से पेस्ट कंट्रोल बुलाकर दवाई भी डलवाते हैं फिर भी कुछ असर नहीं होता है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानी का सामना कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाला है।
आज हम आपको कॉकरोच भगाने का देसी जुगाड़ बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप मिनटों में कॉकरोचों का सफाया कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में।
कॉकरोच भगाने के लिए अपनाएं ये उपाय
- कॉकरोच भगाने के लिए आपको चाहिए कॉटन बॉल्स, 1 स्प्रे बोतल, 1 मीडियम साइज का प्याज, 5 से 6 लहसुन की कलियां और 1 लीटर पानी।
- इसके लिए आप सबसे पहले हरी मिर्च, लहसुन और प्याज को मोटा- मोटा काट लें।
- अब इसके बाद इन्हें ग्राइंडर में डालें और मोटा पेस्ट तैयार कर लें। पानी थोड़ा ही डालें। इसका बस एक पेस्ट तैयार करना है।
- अब इस पेस्ट को 1 लीटर पानी में मिला लें। इस पानी को आप 3 से 4 घंटे के लिए रख कर छोड़ दें।
- तय समय के बाद पानी को छानकर स्प्रे बोतल में कर लें।
- इसे आप कॉकरोच की सभी जगह पर स्प्रे करें। जैसे अलमारी के पीछे, किचन की दीवारों के कोने पर, डस्टबिन के पास, फ्रिज के पीछे, बाथरूम में। इसे आप रोजाना रात को सोने से पहले स्प्रे जरूर करें।
ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि बहुत जल्द ही घर से कॉकरोच का सफाया हो जाएगा।