Winter Care Tips: सर्दियों में स्वेटर का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह सर्दी से बचाने में मदद करता है। कई बार लोग ठंड के मौसम में एक ही स्वेटर को बार-बार पहन लेते हैं। वहीं कुछ लोग तो पूरा सीजन ही एक स्वेटर में गुजार लेते हैं और उसे बिना धोएं लगातार पहना रहते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक ही स्वेटर को कितने दिनों तक पहनना सही होता है। कई बार लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि एक स्वेटर को हर रोज धोना जरूरी है या कितना लंबे समय पहन सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में इससे जुड़ी जानकारी देंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
स्वेटर को हर रोज धोने की जरूरत नहीं
एक्सपर्ट का कहना है की स्वेटर को हर रोज धोने की जरूरत नहीं होती है। अगर आप स्वेटर को डायरेक्ट स्किन पर नहीं पहनते हैं। इसके अंदर आप दूसरे कपड़े भी पहनते हैं तो आप एक स्वेटर को तीन से चार दिन तक लगातार पहन सकते हैं। ऐसे में इन्हें बार-बार पहना जा सकता है और हर बार धोना जरूरी नहीं होता है। वहीं एक हफ्ते से ज्यादा इस्तेमाल करने के बाद स्वेटर को धोना जरूरी होता है। वही एक महीना तक एक स्वेटर को लगातार पहनना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि ऐसे में स्वास्थ से जुड़ी समस्या होने का डर रहता है।
बिना धोए स्वेटर पहनने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं
एक्सपर्ट का कहना है कि लंबे समय तक बिना धोए स्वेटर को पहनने से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है क्योंकि पसीना, धूल और एक स्किन से निकलने वाला तेल स्वेटर पर जमा हो जाता है जिससे खुजली जैसी परेशानियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि वे बिना धोए स्वेटर न पहनें। कई बार लगातार बिना धोए स्वेटर पहनने से सांस से जुड़ी समस्याएं भी होने लगती हैं। क्योंकि गंदे स्वेटर में एलर्जन जमा हो जाता है जो पहनने के समय सांस के जरिए शरीर में जाता है जिससे छींक, नाक बहना या अस्थमा जैसी समस्या होने लगती है।










