Skin Care Home Remedies: अक्सर महिलाओं को टैनिंग की समस्या होती है ,जो उनकी रंगत पर काफी असर डालती है। जरूरी नहीं जो लोग ऑफिस जाते हैं उन्हीं को ही टैनिंग हो। टैनिंग होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में स्किन केयर करने की बहुत जरूरत होती है। कई बार महिलाएं इसके लिए महंगे प्रोडक्ट का सहारा लेती हैं। इसके बावजूद भी कुछ असर नहीं होता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बहुत ही बेहतरीन घरेलू उपाय लेकर आए हैं। जिससे आप टैनिंग से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं टैनिंग हटाने के उपाय के बारे में।
उपाय-1
टैनिंग हटाने का सबसे बेहतरीन उपाय है। बेसन, हल्दी और दही का पैक चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। बेसन स्किन से डेड स्किन को हटाकर बेहतर करने में मदद करता है। वहीं हल्दी में एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं,जो स्किन को हेल्दी बनाने में लाभकारी होते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की रंगत को निखारने का काम करता है। इस पैक को बनाने के लिए आप चम्मच बेसन हल्दी और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे आप हाथों और चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से मसाज करके पानी से चेहरा धो लें। इसे आपको हफ्ते में दो या तीन बार इस्तेमाल करना है।
उपाय-2
शहद और नींबू का मिश्रण भी टैनिंग हटाने में मददगार साबित होता है। शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है तो वहीं नींबू में मौजूद विटामिन सी पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। इसके लिए आप दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस में मिक्स करें और इसे आप हाथों और चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट के बाद मसाज करें और इसे फिर आप नॉर्मल पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें- Home Remedies: घरेलू नुस्खों से करें बालों को काला, बिना हेयर डाई के पाएं नेचुरल लुक
उपाय-3
दही और टमाटर दोनों ही ब्लीचिंग एजेंट का काम करते हैं। टैनिंग हटाने के लिए आप दही टमाटर का रस और दोनों को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। इसे आप चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरा पानी से धो लें।