rajasthanone Logo
Gift Ideas: आज आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज लाए हैं, जिसकी मदद से आप कम पैसों में अपने दोस्त और रिश्तेदारों को दिवाली के मौके पर खुद से बनाकर गिफ्ट दे सकते हैंं। तो आईए जानते हैं इन बेहतरीन आइडिया के बारे में। 

Gift Ideas:  दिवाली का त्यौहार होने वाला है ऐसे में लोग पहले से ही त्योहार मनाने की तैयारी शुरू कर देते हैं। जहां कुछ लोग घर की सजावट के लिए तरह-तरह की चीज लाते हैं तो वहीं कुछ लोग दूसरों को गिफ्ट देने के लिए भी पहले से ही शॉपिंग शुरू कर देते हैं। जिसमें लोगों के काफी ज्यादा पैसे भी खर्च होते हैं। वहीं हम आज आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज लाए हैं, जिसकी मदद से आप कम पैसों में अपने दोस्त और रिश्तेदारों को खुद से बनाकर गिफ्ट दे सकते हैंं। तो आईए जानते हैं इन बेहतरीन आइडिया के बारे में। 
रंगोली

इसके लिए आपको मोटा कार्ड बोर्ड, पेंसिल, क्लर्ड चौक, स्केच पेन, ग्लू, रंग बिरंगे चावल, सूजी, होलोग्राम पाउडर, रंगीन चावल और मोती चाहिए होंगे।

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले कार्डबोर्ड को गोल या चकोर शेप में काट लें, फिर आप इस पर स्केच से रंगोली की डिजाइन बनाएं और फिर डिजाइन की लाइनों पर पतली पतली परत में ग्लू लगाएं। फिर इसके बाद आप अलग-अलग हिस्सों में रंगीन चावल या सूजी का इस्तेमाल करके इसे सजाएं। इसके बाद आप हल्के हाथों से इसे दबा दें। फिर इसके सूख जाने के बाद आप ग्लू और पानी का मिश्रण से ब्रश से इस रंगोली पर लगा सकते हैं। ताकि यह टिकाऊ बना रहे।

इलेक्ट्रिक फुलझड़ी

इसके लिए आपको चाहिए ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक कप, रंगीन ग्लिटर पेपर, पेपर स्ट्रिप्स, कैंची, इलेक्ट्रिक बैटरी।

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले प्लास्टिक कप के किनारे को कलर करें। फिर आप रंगीन ग्लिटर पेपर से पतली लंबी स्टेप्स को काट लें। फिर इन स्टेप्स को कप के अंदर किनारों को चिपका दें। जिससे वह ऊपर से बाहर की ओर फैल जाए। इसके बाद यह आपको फुलझड़ी की तरह दिखेगी। अब आप कप के बीच में बैटरी रखें या एलईडी रख दें। लाइट जलाने के बाद ग्लीटर स्ट्रिप्स शाइन करने लगेंगी।

यह भी पढ़ें- Home Cleaning Hacks: दीवाली की सफाई में आएंगे ये टिप्स बहुत काम, ऐसे करें चिकनाई वाली दीवारें और डिब्बे साफ

लांटर्न

इसे बनाने के लिए आपको रंगीन चार्ट पेपर, ओरिगामी पेपर A4 साइज,स्केल और पेंसिल चाहिए।

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले A4 साइज कलर पेपर लें और फिर इसे लंबाई में आधा मोड़ें और फिर फोल्ड वाले हिस्से में एक से डेढ़ सेंटीमीटर दूरी पर स्केल और पेंसिल से लाइन खींचें। फिर ऊपर का किनारा बिना कटे छोड़ दें। इसके बाद आप लाइनों पर कैंची से कट लगाएं। ध्यान रखें कि किनारे नहीं कटें फिर इसके बाद आप पेपर को खोलें और उसे सिलेंडर की तरह घूमाकर किनारों से चिपका दें।  इसके बाद आप बचे हुए पेपर से काटकर ऊपर की तरफ हैंडल बनाकर चिपकाएं और ग्लिटर स्टीकर से आप इसे सजाएं।

5379487