rajasthanone Logo
Cleaning Hacks: बाथरूम में रखी प्ला्स्टिक की बाल्टी और मग को साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। ऐसे में यह दिखने में काफी भद्दे लगते हैं। आज हम आपके लिए इसे साफ करने के टिप्स लेकर आए हैं।

Cleaning Hacks: बाथरूम को चाहे कितना भी साफ रख लो, लेकिन बाथरूम में रखी बाल्टी और मग गंदा ही नजर आते हैं। ऐसे में पूरा बाथरूम है गंदा दिखता है। वहीं लोग बाथरूम के टाइल्स और फर्श की सफाई पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन बाल्टी और मग को इग्नोर कर देते हैं। वहीं पानी की परत और साबुन के गंदगी के कारण बाल्टी अंदर से काफी ज्यादा गंदी दिखती है। ऐसे में इन्हें साफ करने में काफी दिक्कतें होती हैं। वहीं अगर उनकी सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो इन्हें हटाना नामुमकिन सा हो जाता है। बाथरूम में रखी बाल्टी और मग को साफ रखना चाहते हैं तो यहां आपके लिए कुछ टिप्स हैं। जिसकी मदद से आप पुरानी पहली बाल्टी को आसानी से चमका सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे।

नींबू और इनो का करें इस्तेमाल

बाल्टी और मग को साफ रखने के लिए आप पानी नींबू का रस, एक पैकेट इनो और थोड़ा सा डिटर्जेंट डालें। सभी को अच्छे से मिलाने के बाद आप बाल्टी और मग पर 15 मिनट के लिए लगा कर रख दें। तय समय के बाद आप हल्के हाथों से इसे रगड़े और फिर पानी से धो लें। इसके बाद पुरानी बाल्टी पर जमे हुए दाग एकदम साफ हो जाएंगे और बाल्टी एकदम नए जैसा दिखने लगेगी।

सिरका और बेकिंग सोडा से करें साफ

बाल्टी और मग आप बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल करके भी बाल्टी और मग को चमका सकते हैं। इसके लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इसे आप और बाल्टी पर 20 मिनट के लिए लगा कर रख दें,  फिर आप स्क्रबर की मदद से इसे रगड़कर साफ करें और पानी से धो लें।

यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: चेहरे के दाग-धब्बे होंगे दूर, आलू की मदद से त्वचा होगी चमकदार

बाथरूम क्लीनर करेगा मदद 
टाइल्स और फर्श को साफ करने के लिए बाथरूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप बाथरूम क्लीनर की मदद से बाल्टी और माग साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप बाल्टी और मग पर बाथरूम क्लीनर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आप ब्रश से रगड़ें और फिर पानी से धो लें। बाल्टी और मग एकदम नए जैसे दिखने लगेंगे।

5379487