Red Ant Bites Relief Remedies: लाल चींटी के काटने से लोगों को जलन और सूजन होती है, जिससे उस जगह खुजली और दर्द होता है। बता दें कि बड़े बुजुर्गों के पास इसके कई घरेलू उपाय होते थे, जिनके इस्तेमाल से दर्द में राहत मिल जाती थी। तो आज हम इस खबर जलन और सूजन कम करने के घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे।
लाल चींटी काटने पर जलन- सूजन से पाएं राहत
गर्मियों में लाल चींटियों की संख्या अधिक रहती है, जिसकी वजह से घर के हर कोने में लाल चींटियां हो जाती हैं। ये चींटियां दिखने में छोटी होती हैं और कई बार कपड़ों पर भी चिपक जाती है और काट लेती हैं। इनके काटने से जलन और सूजन जैसी समस्याएं आती हैं, कई बार इतना असहनीय दर्द होता है कि दवाइयां खानी पड़ती हैं। अगर आप लाल चींटी काटने पर होने वाली जलन और सूजन से बचना चाहते हैं, तो इस घरेलू उपाय को अवश्य आजमाएं।
लाल चींटी काटने पर लोहा रगड़े
अगर आपको कभी लाल चींटी काट लेती है, तो आप इस जगह पर लोहे की कोई भी चीज को रगड़ सकते हैं। यानी कि जिस जगह चींटी ने काटा है, उस जगह चाबी, ताला या फिर कोई भी लोहे की चीज रगड़ सकते हैं। हालांकि लोहे को ज्यादा न रगड़ें, क्योंकि कई बार चींटी काटने से एलर्जी हो जाती है और उस समय लोहा इसे और अधिक बढ़ा सकता है। तो केवल सामान्य स्थिति में ही लोहे की चीज का इस्तेमाल करें।
बर्फ लगाने से मिलेगी राहत
लाल चींटी के काटने पर आप बर्फ लगा सकते हैं, क्योंकि बर्फ ठंडी होती है। अगर आप काटने के कुछ समय बाद बर्फ को लगाते हैं, तो इससे आपकी जलन कम होगी साथ ही सूजन भी नहीं आएगी। बर्फ से दर्द कम होगा और आपको जलन और सूजन से भी निजात मिलेगी।
इसे भी पढ़े:- Ice Therapy Benefits: डार्क सर्कल्स की होगी हमेशा के लिए छुट्टी! एक बार जान लें बर्फ के कई चमत्कारी फायदे