Patwari Recruitment 2025: पटवारी भर्ती 2025 में अस्थाई रूप से चयनित 7410 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच सोमवार से शुरू होगी। आपको बता दें कि दस्तावेज जांच के लिए अभिव्यक्ति को निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना होगा। दस्तावेज की जांच सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आरआरटीआई कैंपस में की जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों को सत्यापन के दौरान विस्तृत आवेदन पत्र और ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और मूल दस्तावेज के साथ पहुंचना होगा।
केवल 8 दिन ही चलेगी दस्तावेज की जांच
इसके साथ ही आपको बता दें कि 15 दिसंबर तक होने वाली जांच के लिए 3705 पदों के मुकाबले दो गुना कैंडिडेट्स को राजस्व मंडल ने बुलाया है। वहीं राजस्व मंडल ने सरकार से दस्तावेज जांच के लिए 45 दिन का समय मांगा था, लेकिन सरकार ने केवल 8 दिन ही दिए हैं। ऐसे में अब निर्धारित समय ही में ही जांच प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जांच पूरी होने के बाद ही अभ्यर्थियों की पात्रता को अंतिम रूप दिया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन के बाद परीक्षण और पद स्थापन दिया जाएगा
पटवारी भर्ती परीक्षा में एक बार बड़ी संख्या में पद घोषित किए गए थे। जिसके चलते लाखों व्यक्तियों ने आवेदन किया था। चयनित अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन के बाद परीक्षण और पद स्थापन दिया जाएगा। दस्तावेज की जांच से पहले अभ्यर्थियों से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑनलाइन डिटेल फॉर्म भरवाए हैं। दस्तावेज की जांच के बाद 3705 पटवारी को स्थाई रूप से चयनित किया जाएगा।
टीएसपी और नॉन टीएसपी कैटेगरी के मुताबिक जिलेवार तहसीलों में नियुक्ति दी जाएगी। इससे राज्य में रिक्त चल रहे पटवारी के पद पूरी तरह भर जाएंगे। ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को सलाह है कि वह समय पर उपस्थित हों और सभी निर्देशों का पालन करें।