rajasthanone Logo
Nagaur Cancer Care: राजस्थान में अब कैंसर को पहली अवस्था में ही पता लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाए जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है यह कदम।

Nagaur Cancer Care: राज्य सरकार ने कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में पता लगाने के लिए एक मोबाइल स्क्रीनिग पहल की शुरुआत की है। इस कदम के बाद राज्य भर के सामुदायिक स्वास्थ्य केदो तक सीधे प्रारंभिक पहचान सेवा में पहुंचेंगी। इससे कई मामलों को गंभीर तीसरे और चौथे चरण तक पहुंचने से रोकने में मदद मिलेगी।

नागौर जिले में पहला चरण

इस परियोजना का पहला चरण नागौर जिले से शुरू होने जा रहा है। यहां पर मोबाइल स्क्रीनिंग वैन सरकारी अस्पतालों में जाकर कैंसर के रोगियों की जांच करेगी। इसकी शुरुआत स्तन कैंसर से होगी जो महिलाओं को प्रभावित करने वाला सबसे आम कैंसर है। स्वास्थ्य सचिव गायत्री राठौर के मुताबिक प्रारंभिक पहचान काफी ज्यादा जरूरी है और महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने से इस बीमारी का पता लगाने में भी मदद मिलेगी।

उन्नत एआई संचालित स्क्रीनिंग वैन

आपको बता दें कि एआई जनित मशीनों से लैस यह मोबाइल वैन कैंसर के लक्षणों का तुरंत पता लगाने में सक्षम है। अब सरकार समय के साथ इस सेवा का विस्तार राजस्थान के प्रत्येक सरकारी अस्पताल तक करेंगे। 

कैंसर के मामलों में चिंताजनक वृद्धि 

आपको बता दें कि राज्य में स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के मामले काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर 2022 की बात करें तो स्तन कैंसर के लगभग 2 लाख मामले थे। लेकिन अब यह मामले 3 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। इसी बीच चिंताजनक बात यह है कि हर साल 752 से ज्यादा महिलाओं को अपनी बीमारी के बारे में अंतिम अवस्था में ही पता चलता है। अब यह प्रगतिशील कदम राज्य में कैंसर के निदान और उपचार में बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसकी मदद से शीघ्र पहचान और समय पर देखभाल सुनिश्चित होकर हजारों रोगियों के लिए आशा की किरण पैदा होगी।‌

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Viral Fever: मौसम में बदलाव की वजह से सर्दी खांसी के बढ़े केस, स्वास्थ्य केंद्र में उमड़ रही मरीजों की भीड़

5379487