Home Remedies Ulcers: आजकल ज्यादातर लोगों ने गलत लाइफस्टाइल और खराब खानपान अपना रखा है। जिस वजह से है लोगों को काफी हेल्थ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। जिसमें मुंह के छाले जैसी परेशानी भी शामिल है। यह दिक्कत सुनने में तो बहुत छोटी लगती है लेकिन इसका दर्द झेलना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इसमें काफी ज्यादा जलन होती है। जिस वजह से कुछ भी खाने पीने में परेशानी होती है। एक्सपर्ट की मानें तो इसके पीछे का कारण पेट का सही तरीके से साफ न होना, ज्यादा मसालेदार चीज खाना, पेट में गर्मी होना, भरपूर नींद न लेना, शरीर में विटामिन सी की कमी होना होता है। ऐसे में लोग इससे राहत पाने के लिए लोग दवाइयों का सहारा लेते हैं। इसके बावजूद भी कुछ असर नहीं होता है। आज हम आपके लिए बहुत ही असरदार नुस्खे लेकर आए हैं, जिसे अपना कर जल्द ही मुंह के छालों से छुटकारा पा सकते हैं। तो आईए जानते हैं मुंह के छालों से छुटकारा पाने के देसी उपाय। 

नारियल के तेल से मिलेगी राहत 
मुंह के छालों से राहत पाने के लिए नारियल के तेल को मुंह में डालें और दो-तीन मिनट के लिए मुंह में ही रहने दें। ऐसा करने से आपको छालों से राहत मिलेगी। 

हल्दी और शहद दिलाएंगे छुटकारा
हल्दी और शहद मुंह के छालों से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होते हैं। इसके लिए आप एक गिलास गुनगुना पानी लें और उसमें एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद मिलाएं। इससे आप दिन में दो या तीन बार कुल्ला करें। ऐसा करने से आप जल्दी मुंह के छालों छुटकारा पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sharp Mind Tips: तेज दिमाग पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बेहतर होगी मेमोरी