Masterplan 2041 Sikar Rajasthan : सीकर में मास्टर प्लान 2041 अब विवाद की जड़ बनता जा रहा है। शहर की गलियों से शुरू हुआ विरोध अब गांव तक पहुंच चुका है, जहां लोग खुलकर अपनी आवाज उठा रहे हैं। आम जनता के सुझाव के बावजूद 150 से ज्यादा लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। जिसमें कई तरह की समस्याएं बताई जा रही हैं, सबसे ज्यादा सुविधा क्षेत्र की जमीन को लेकर बवाल मचा हुआ है।
क्या है सुविधा क्षेत्र की समस्या
दरअसल, सीकर के मास्टर प्लान में सुविधा क्षेत्र की बात कही गई है। इन सुविधा क्षेत्र में कई रहवासी इलाके शामिल हैं। यहां तक कि इन रहवासी इलाको में यूआईटी ने पट्टे तक जारी किए हैं। अब लोगों का कहना है कि अगर ये सुविधा क्षेत्र हैं तो फिर पट्टा कैसे जारी कर दिए। कांग्रेस सरकार ने मास्टर प्लान 2031 बनाया था।
कोचिंग और पार्किंग के लिए कोई ठोस योजना
सीकर के मास्टर प्लान में कोचिंग और पार्किंग की एक बड़ी समस्या आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभी तक सीकर मास्टर प्लान में इन चीजों को लेकर अभी तक कोई जगह तय नहीं की गई। ड्राफ्ट में कोचिंग के बारे में बताया गया है कि जो भी कोचिंग सेंटर 18 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर स्थित हैं उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
सार्वजनिक जमीन घटी
सीकर मास्टर प्लान में स्टेडियम की जमीन को घटाया गया है। रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस के वर्ष 2031 वाले मास्टर प्लान में जहां स्टेडियम के लिए 26 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई थी, जिसे घटाकर नए मास्टर प्लान में केवल 9.3 हेक्टेयर कर दिया गया है। वहीं, 2031 के प्लान में में पार्कों के लिए 107 हेक्टेयर जमीन को घटाकर 87 हेक्टेयर कर दिया गया है।
लगातार हो रहा विरोध
सीकर मास्टर प्लान को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। लोगों ने दोबारा सर्वे कराने की मांग भी कर दी है, कहा है कि अगर इसका दोबारा सर्वे नहीं कराया गया तो भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...Food Security Scheme : गिव अप कैंपेन का असर, अब असली जरूरतमंदों तक पहुंचेगी मुफ्त राशन की सुविधा