rajasthanone Logo
Varishth Nagarik Tirtha Yatra Yojana: राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत पहली सफारी जल्द रवाना होने जा रही है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Varishth Nagarik Tirtha Yatra Yojana: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने जयपुर जिले के 4905 वृद्धजनों को प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए चुना है। इसके लिए पहली सवारी 1 सितंबर को रवाना होगी। दरअसल यह पहल वरिष्ठ नागरिकों के लिए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

रेल और हवाई यात्रा 

इन आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। इस सूची की घोषणा करते हुए जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया की कुल तीर्थ यात्रियों में से 526 तीर्थ यात्री नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की हवाई यात्रा के लिए जाएंगे। इसी के साथ 4379 पूरे भारत के 15 प्रमुख तीर्थ स्थलों की एसी ट्रेन के माध्यम से यात्रा करेंगे।

प्रमुख तीर्थ स्थल 

इस यात्रा के लिए कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों को चुना गया है। जैसे की : रामेश्वरम (तमिल नाडु), कामाख्या मंदिर (असम), गंगासागर (पश्चिम बंगाल), गोवा के मंदिर, जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा), तिरुपति पद्मावती (आंध्र प्रदेश), द्वारकापुरी नागेश्वर सोमनाथ (गुजरात) , पटना साहिब और बिहार शरीफ (बिहार), मथुरा वृंदावन बरसाना आगरा अयोध्या (उत्तर प्रदेश), महाकालेश्वर उज्जैन और ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश)।

राज्यव्यापी तीर्थ यात्रियों की संख्या 

इस यात्रा के लिए कुल 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। इनमें से 50 हजार रेलगाड़ी से यात्रा करेंगे और 6 हजार नेपाल जैसे गंतव्यों के लिए हवाई जहाज से यात्रा करेंगे। 

देवस्थान विभाग के मुताबिक इस योजना के लिए राजस्थान भर से 184000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। इनमें से 115000 से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। पात्र यात्रियों का चयन जिला बार कोटा और ऑनलाइन लॉटरी के जरिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...Pali Railway Station : एअरपोर्ट जैसी चमक दमक वाला होगा पाली रेलवे स्टेशन, 96 करोड़ की मेगा डेवलपमेंट प्लान

5379487