rajasthanone Logo
Rajasthan Housing Board: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा पांच शहरों के लिए नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया गया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Housing Board: किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए राजस्थान आवासन मंडल ने उदयपुर, बारां,‌ बूंदी,  धौलपुर और बाड़मेर में नई आवासीय योजनाओं को शुरू किया है।  मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इन योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं की मदद से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग श्रेणियां के लिए कुल 667 मकान और फ्लैट बनाए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

आवास विकल्पों का होगा विस्तार 

आवासन मंडल के अध्यक्ष देवाशीष प्रस्ती और रश्मि शर्मा ने बताया कि शहरी आबादी के लिए किफायती आवास विकल्पों का विस्तार किया जाएगा। जयपुर, उदयपुर, शाहजहांपुर, भिवाड़ी, मेड़ता सिटी, बाड़मेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, धौलपुर और कोटा में जल्द ही 3132 आवास और फ्लैट योजनाएं शुरू की जाएंगी।

आवेदन शुल्क की संरचना 

ईडब्ल्यूएस: इसके लिए पंजीकरण 7 हजार+₹70 जीएसटी, आवेदन शुल्क 354 रुपए और प्रसंस्करण शुल्क 590 रुपए तय किया गया है। आपको बता दें कि यदि आवेदक लॉटरी में चयनित नहीं होता है तो इस पंजीकरण शुल्क को वापस कर दिया जाएगा। लेकिन इसके अलावा शेष शुल्क न तो वापस ही किया जाएगा और ना ही आवाज आवंटन में समायोजित किया जाएगा।

एलआईजी: इसके लिए पंजीकरण 15 हजार+डेढ़ सौ जीएसटी, आवेदन शुल्क 354 रुपए, प्रसंस्करण शुल्क 826 तय किया गया है। 

एमआईजी ए: इसके लिए पंजीकरण 50 हजार+ढाई हजार जीएसटी, आवेदन शुल्क 354, प्रसंस्करण 1180 रुपए तय किया गया है।

पांच शहरों में आवास योजनाओं का विवरण 

 पांच शहरों में यह योजनाएं शामिल हैं। जैसे बूंदी में नैनवा आवास योजना। जिसके अंतर्गत 72 मकान हैं। बारां में अटरू आवास योजना। जिसके अंतर्गत 189 मकान हैं। बाड़मेर में लंगेरा आवास योजना। जिसके अंतर्गत 200 मकान हैं। धौलपुर में बाड़ी रोड योजना। जिसके अंतर्गत 64 फ्लैट हैं। उदयपुर में पनेरिया मदारी योजना। जिसके अंतर्गत 142 फ्लैट है। 

नागरिकों पर सकारात्मक प्रभाव 

आवासीय बोर्ड द्वारा उठाई गई यह पहल हजारों परिवारों को किफायती आवाज समाधान प्रदान करेगी। इसके अलावा यह योजना शहरी विकास निर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन और बेहतर बुनियादी ढांचे की योजना बनाने में भी अपना अच्छा खासा योगदान देंगी।

कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए आप राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या फिर नई स्कीम से संबंधित एक सैक्शन देखना होगा। वहां पर जाकर रजिस्टर करें या फिर लॉगिन करें। वहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा, उस फॉर्म में अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर दें। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ें...Pali Railway Station : एअरपोर्ट जैसी चमक दमक वाला होगा पाली रेलवे स्टेशन, 96 करोड़ की मेगा डेवलपमेंट प्लान

5379487