Rajasthan Housing Board New Projects : राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने आम लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब हर वर्ग के परिवार को किफायती दामों पर अपना घर मिल सकेगा। लोगो को मिलने वाली घरों की कीमत 7 लाख रुपए से शुरू होगी जो 50 लाख तक जाएगी। इसमें गरीब तबके, कम आय वाले परिवारों और मध्यम वर्ग के लिए अलग अलग तरह के मकान और फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना उदयपुर, बूंदी, धौलपुर और बारां जैसे शहरों में शुरू की जाएगी। हाउसिंग बोर्ड का कहना है कि इस योजना से हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा और जल्द ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
इन शहरों में होगी इस योजना की शुरुआत
आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत राजस्थान के बूंदी के नैनवां, बारां के अटरू, धौलपुर के बाड़ी रोड क्षेत्र , उदयपुर के पानेरियों की मादड़ी और बाड़मेर में दीपावली या उससे पहले एक और योजना की शुरुआत होगी।
जानें कितने तारीख से होगी योजना की शुरुआत
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड का आम लोगों को बजट में घर दिलाने का योजना 20 अगस्त से लांच की जा सकती है। यदि परसों से इस योजना की शुरुआत हो रही है तो आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर तक होगी।
किसको मिलेगा अपना घर
इस योजना में उन्हीं लोगों को मौका मिलेगा जो सरकारी दर पर अपने घर की खरीदारी करना चाहते हैं। इसमें एलआईजी, एमआईजी और ईडब्ल्यूएस वर्ग आतें हैं। इनको की किफायती दामों पर बजट फ्रेंडली आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा परिसर
इस परियोजना के अंतर्गत बच्चों के खेलने के स्थल , सामुदायिक भवन,हरे-भरे पार्क, पर्याप्त पार्किंग और जल संरक्षण की व व्यवस्था की जाएगी। इस योजना का लक्ष्य निम्न परिवारों को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है।