Jaipur First Organic Market : राजस्थान सरकार अब लोगों को शुद्ध और भरोसेमंद ऑर्गेनिक सामान उपलब्ध कराने के लिए नई पहल करने जा रही है। इसके तहत जयपुर में राज्य का पहला ऑर्गेनिक बाजार खोला जाएगा। यह बाजार फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा, जहां ग्राहकों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान बिना मिलावट और पूरी तरह प्रमाणित मिलेगा। इस कदम से एक ओर उपभोक्ताओं को सेहतमंद उत्पाद आसानी से मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर किसानों को भी अपने ऑर्गेनिक उत्पादों का उचित दाम मिलेगा।
जरूरत का सारा समान एक ही जगह
इस ऑर्गेनिक बाजार में आपको एक ही जगह पर जरूरत की सभी सामान मिलेगी। यहां मसाले, तेल, ताजी सब्जियां, गेहूं, दालें, दूध-दही के साथ-साथ मोटे अनाज और अन्य खाद्य उत्पाद भी मिलेंगे। यहां दस दुकान किसानों को दी जाएगी। वो भी बिना किसी किराए का।
इस पहल का उद्देश्य
लोगों को शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य है। अभी के समय हम देखे तो बाजारों में कई सारी ऐसी वस्तु है जिन्हें ऑर्गेनिक के नाम पर मिलावट खोरी करके बेचा जा रहा है। लोगों को शुद्ध और ऑर्गेनिक मिल सके इसके लिए सरकार ने यह योजना बनाई है। यहां केवल वही किसान अपनी वस्तुओं को बेच सकते हैं जिनके पास राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था से प्राप्त प्रमाण पत्र उनके पास होना आवश्यक है।
क्यूआर कोड के जरिए मिलेगी जानकारी
इन दुकानों में आपको हर वस्तुओं पर क्यूआर कोड देखने को मिलेगा। खरीदारी करने वाले इस क्यूआर कोड को स्कैन कर वस्तु के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
किसानों को मिलेगी निशुल्क दुकानें
यह दुकान किसानों को निशुल्क दी जाएगी। इसके लिए उनसे दुकान का कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। लेकिन उनसे साफ सफाई और पार्किंग के लिए शुल्क लिया जाएगा। इस साल के सितंबर महीने से इस परियोजना को शुरू कर दिया जाएगा। अगर यह परियोजना सफल हुई तो प्रदेश के अन्य शहरों में भी यह बाजार खोला जाएगा। इस पहल से बिचौलियों की भूमिका भी खत्म हो जाएगी । इससे आम उपभोक्ता डायरेक्टर ऑर्गेनिक उत्पाद को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें...Pali Railway Station : एअरपोर्ट जैसी चमक दमक वाला होगा पाली रेलवे स्टेशन, 96 करोड़ की मेगा डेवलपमेंट प्लान