Rajasthan Tirth Yatra Yojana : राजस्थान के बुजुर्ग लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 18 जुलाई से शुरू हो जाएगी। आवेदन ऑनलाइन की स्वीकार किए जाएंगी। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन 10 अगस्त तक ही कर सकेंगे। इस बार की योजना में वाघा बॉर्डर को भी शामिल किया गया है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान का निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक की आयु 60 वर्ष पार कर चुकी हो और आवेदक करदाता नहीं होना चाहिए यानी आवेदन कर (TAX) नहीं भरता हो। आवेदक अपने साथ एक सहयात्री को भी ले जा सकता है। जो वरिष्ठ जन इसमें शामिल होंगे उनका स्वास्थ्य भी सामान्य होना चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र जैसे डाक्यूमेंट भी होना जरूरी है।

कैसे होगा चयन?

जानकारी के मुताबिक इस साल के बजट में इसके लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां 35,000 लोग इसका लाभ ले पा रहे थे अब इसे बढ़ाकर 56,000 कर दिया गया है। इसमें से 50,000 लोग ट्रेन से और बाकी के 6,000 हजार लोग हवाई जहाज से यात्रा करेंगे। आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद जिला स्तरीय कमेटी पात्र लोगों का चयन करेगी। 

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले देवस्थान विभाग की https://devasthan.rajasthan.gov.in पर जाएं। वहां वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 चुनें। अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।  यह एक धार्मिक यात्रा के साथ - साथ राष्ट्रीय गौरव और वतन से जुड़ी यात्रा भी हो जाएगी। ट्रेन में 11 डिब्बे रहेंगे जो कि अलग - अलग थीम से सजे रहेंगे। प्रत्येक डिब्बे पर अलग - अलग मंदिर, दुर्ग आदि बने होंगे।

ये भी पढ़ें...Green Energy Rajasthan: रेगिस्तान में लगेगा रोजगार का कारखाना, यूएई की मेगा डील से आएगी... लाखों जॉब्स की बाहर