Rajasthan Government Scheme: राजस्थान बोर्ड में शामिल होने वाली बालिकाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड 2026 में पास होने वाली कक्षा 1 से आठवीं तक कि छात्राओं को ₹2100 देने की घोषणा की गई है। वहीं 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को ₹2500 दिए जाएंगे। यह राशि राजस्थान बोर्ड की तरफ से एक पहल है जो राज्य की लड़कियों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करेगी। ऐसे में राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के लिए यह राशि मददगार साबित हो सकती है।
बालिकाओं को पढ़ाई में आर्थिक रूप से मदद प्राप्त होगी
ऐसे में इस योजना के जरिए बालिकाओं को पढ़ाई में आर्थिक रूप से मदद प्राप्त होगी। राज्य सरकार द्वारा इस साल से 'आपकी बेटी योजना' को लागू किया गया है। वहीं इसको लेकर विद्यालयों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह स्कूलों में पढ़ रहे छात्राओं का विवरण 25 नवंबर तक और पोर्टल पर ऑनलाइन भेज दें। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 30 नवंबर तक उन छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
आधार डाटा के माध्यम से ट्रांसफर होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्राओं के अकाउंट आधार से जुड़े हैं उन छात्राओं के खातों में राशि आधार डाटा के माध्यम से ट्रांसफर होगी। वहीं इस योजना का लाभ वहीं छात्राएं उठा सकती हैं जिनके माता-पिता दोनों या माता-पिता में से किसी एक का निधन हो चुका है। साथ ही वह जो छात्राएं बीपीएल श्रेणी या निर्धन जीवन यापन करने वाले परिवारों से आती हैं, वही इस योजना का पात्र होंगी।
यह भी पढ़ें- Doorstep Banking: आधार से घर बैठे मिलेंगे 10 हजार रुपए तक, बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए पोस्ट ऑफिस की बड़ी सुविधा
इसी के साथ शिक्षा निर्देशालय ने यह बात का स्पष्ट की है कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रही बालिकाएं इस योजना का पात्र नहीं है। इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ रही छात्राएं ही उठा सकती हैं।










