Rajasthan Farmers: राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को डिजिटल व्यापार की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए कृषक उपहार योजना की शुरुआत की गई गई है। इसके लिए बुधवार को कृषि उपज मंडी समिति चाकसू में ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। यह लॉटरी मंडी प्रशासक शिवचरण शर्मा की अध्यक्षता में समिति कक्ष में आयोजित बैठक में निकाली गई। 

5190 कूपनों की निकाली लॉटरी 

यह कार्यवाही जयपुर स्थित कृषि विपणन निदेशालय में उप शासन सचिव द्वारा कृषि विभाग के आदेशों की अनुपालना में की गई। योजना के अंतर्गत इस साल एक जनवरी से 30 जून तक ई-नाम पोर्टल के जरिए जिन किसानों ने अपनी कृषि उपज बेची थी, उनके नाम पर जारी कुल 5190 कूपनों की लॉटरी निकाली गई। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें से गेट पास के आधार पर 4611 कूपन और ई-पेमेंट के आधार पर 579 कूपन शामिल थे। 

किसानों को दिए गए पुरस्कार 

लॉटरी प्रक्रिया में गेट पास कूपन धारकों में 25 हजार का पहला इनाम दिया गया। यह इनाम हजारी निवासी स्वामी का बास को मिला। वहीं 15 हजार का द्वितीय इनाम भुरटिया (निवाई) निवासी गीता देवी को दिया। वहीं 10 हजार का तृतीय पुरस्कार चिरंजीलाल निवासी श्याम नगर चाकसू को दिया गया। 

ये भी पढ़ें:- Mushroom Farming: बीकानेर के किसानों के लिए सुनहरा मौका, मशरूम उत्पादन में मिलेगा सरकारी सहयोग

इसके अलावा ई-पेमेंट कूपन धारकों को 25 हजार रुपए का प्रथम इनाम खेजड़ी चाकसू निवासी सुमित्रा देवी को दिया गया। वहीं 15 हजार का द्वितीय पुरस्कार लक्ष्मीपुरा चाकसू निवासी कैलाश मीणा को मिला और 10 हजार का तृतीय पुरस्कार भुरटिया (निवाई) निवासी सीता देवी को प्राप्त हुआ। 

ऑनलाइन के माध्यम से पूरी हुई लॉटरी प्रक्रिया 

खास बात यह रही है कि यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और पारदर्शी रही। इसे राज किसान पोर्टल के माध्यम से पूरा किया गया। कार्यक्रम में मंडी सचिव रतिराम गुर्जर समेत मंडी समिति के अन्य सदस्य और किसान प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस मौके पर अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में ई-नाम पोर्टल से जुड़ें और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।