Rajasthan Railway: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेलवे ने राजस्थान के लोगों को त्यौहार के बाद जो खुशखबरी दी है, इससे उनके चेहरे पर खुशी के लहर दौड़ उठी है। राजस्थान के एक नए रूट पर जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ती नजर आएगी, जिससे की सफल और अधिक सुगम हो जाएगा। बताते चलें कि करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुई दौसा-गंगापुर सिटी रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण कार्य में तेजी आई है। अब जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ती नजर आएगी और यात्री इसका आनंद ले सकेंगे।

समय से पहले ही पूरा होने वाला है प्रोजेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस गति से इस कार्य को किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि समय से पहले ही इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे ने इस परियोजना के लिए 143 करोड़ रुपए का बजट रखा है और इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन संबंधित अधिकारी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी है कि यह जनवरी या फिर फरवरी महीने तक ही समाप्त हो जाएगा। इसके बाद दौसा से गंगापुर सिटी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से यात्री और मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा।

1996-97 में परियोजना को मिली थी मंजूरी

अब तक दौसा से सलेमपुर अरनिया स्टेट रेलवे स्टेशन तक पोल खड़े करने और उसे पर विद्युत लाइन लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में यह कार्य सलेमपुर से लालसोट के बीच जारी है। गौरतलब है कि दौसा-गंगापुर रेल परियोजना को साल 1996-97 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन अब इसे पूरा होने में ढाई दशक से अधिक समय लग गया है। पिछले साल 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले ही इस ट्रैक पर पहले ऐसी ट्रेन चली थी, जिसमें यात्री सफर कर रहे थे।

इन शहरों के लोगों को होगा अधिक लाभ

लेकिन अब यह निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। दौसा-गंगापुर ट्रैक के विद्युतीकरण होने के बाद रेलवे नेटवर्क को इसका काफी लाभ होगा और इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद पंजाब, हरियाणा, अलवर, दौसा, गंगापुर सिटी, कोटा, इंदौर, भोपाल, नागपुर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई तक जाने वाली कई ट्रेनों को इस मार्ग से संचालित किया जाएगा। इससे यात्रियों के लिए समय और लागत दोनों में कमी आएगी।