Banswara Energy Projects : राजस्थान में ऊर्जा और विकास के क्षेत्र में एक बड़ी पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा दौरे पर आएंगे। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की लगभग 1.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। जिससे प्रदेश के विकास को नए अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास करेंगे, जो राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बनाएगा। 

वन्दे भारत एक्सप्रेस से राजस्थान में यात्रा होगी और आसान

आपको बता दें कि बांसवाड़ा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन नई बंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसमें जोधपुर-दिल्ली उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, वन्दे भारत एक्सप्रेस और बीकानेर-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी।  

कुसुम योजना के लाभार्थियों से भी संवाद करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। वही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नगर निकाय, ग्राम पंचायत और जिले के सभी मुख्यालय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से जुड़ने के निर्देश दिए हैं। बांसवाड़ा दौरे के संबंध में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें...राजस्थान सरकार का बड़ा कदम, अकेली महिलाओं को मिलेगी हर महीने आर्थिक सहायता... जानें योजना की पात्रता