Crop Insurance Scheme India 2025 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की डेडलाइन सरकार ने किसानों की सुविधा को देखते हुए आगे बढ़ा दी है। इस सीजन में अपनी फसल बुआई करने वाले किसानों से अपील की है कि समय सीमा के अंदर सभी किसान भाई अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीमा आवेदन का काम पूरा कर लें। यदि किसान निर्धारित समय पर अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाते हैं तो किसी आपदा में नुकसान हुई फसल की भरपाई से वंचित रह जाएंगे।

बढ़ाई गई फसल बीमा की अंतिम तिथि

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने फसल बीमा योजना के लिए अंतिम तारीख बढ़ा दी है जो गैर ऋणी किसानों के लिए 14 अगस्त तथा ऋणी किसानों के लिए 30 अगस्त है। राज्य सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। फसल ऋण लेने वाले किसान, गैर ऋणी किसान तथा बंटाईदार सभी किसान फसल बीमा का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

फसल बीमा के लिए आवेदन की सुविधा जनसेवा केंद्र, डाकघर, बैंक तथा फसल बीमा ऐप के जरिए दी जा रही है। इस संबंध में सिरोही जिले के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस को अधिकृत बीमा कंपनी डिक्लेयर किया गया है। अंतिम तिथि से पहले अपनी फसलों का बीमा करवा लें और आपदा के समय आर्थिक भुगतान के लिए आश्वस्त हो जाएं।

बीमा के लिए चुनी गई फसलें

 सिरोही तहसील के पटवार सर्किल पर तिल, बाजरा, ग्वार और तहसील स्तर पर ज्वार और मूंग की फसल को चुना गया है। पिंडवाड़ा में पटवार सर्किल पर मक्का व उड़द तथा तहसील स्तर पर तिल, मूंग व कपास को चुना गया है। आबूरोड में पटवार सर्किल पर मक्का, रेवदर में पटवार सर्किल पर मूंगफली और बाजरा व तहसील स्तर पर मक्का, ग्वार, ज्वार व तिल, देलवर में पटवार सर्किल पर मक्का तथा शिवगंज में पटवार सर्किल पर तिल और ग्वार व तहसील स्तर पर मूंगफली, मूंग व कपास को चुना गया है।

योजना की ऑनलाइन जानकारी

फसल बीमा योजना की जानकारी किसान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वो अपने करीबी जनसेवा केंद्र से संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं। सरकार की ओर से जारी 14447 हेल्पलाइन नंबर व व्हाट्सएप चैट नंबर 7065514447 के जरिए भी पूरी जानकारी ली जा सकती है। इसके साथ ही सिरोही के तहसील समन्वयक सुभाष कुमार यादव से 7704078582 नंबर पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Gwal Yojana 2025 : गायों को चारागाह में चराना अब राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी, जानिए कैसे उठाएं फायदा