rajasthanone Logo
Farmers Benefits: राजस्थान में किसानों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब किसानों को सौर ऊर्जा संयंत्रों से जुड़े फीडर पर तत्काल विद्युत कनेक्शन मिलेंगे। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Farmers Benefit: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसानों के लाभ के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्रों से जुड़े फीडरों पर कृषि विद्युत कनेक्शन तत्काल जारी करने की अनुमति दी गई है। इस कदम के बाद कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद राजस्थान के तीनों विद्युत वितरण निगमों ने लागू करने के लिए निर्देशों को जारी कर दिया है। 

प्रतीक्षा सूची कम करने के लिए प्राथमिकता जारी करना 

आपको बता दें कि इस बदलाव के बाद संयंत्र से जुड़े 33/ 11 किलोवाट सबस्टेशन क्षेत्र में कृषि कनेक्शन को प्राथमिकता के आधार पर जारी किया जाएगा। इसी के साथ आवेदकों को इन संयंत्रों की क्षमता के आधार पर ही मांग पत्र प्राप्त होगी और साथ ही जमा करने के बाद कनेक्शन तुरंत मिल जाएगा। 

फिलहाल पिछली नीति के तहत सामान्य श्रेणी के कृषि कनेक्शन एक निश्चित तारीख के आधार पर ही जारी किए जाते थे। वर्तमान में 78498 आवेदनों के लिए मांग पत्रों को जमा किया जा चुका है। जबकि 227913 नए आवेदन भी लंबित है। अब इस कदम के बाद लंबित मामलों में कमी आने की उम्मीद है। 

सौर ऊर्जा से ग्रामीण विद्युतीकरण को मिलेगा बढ़ावा 

राजस्थान ने कृषि के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने में काफी तेजी से प्रगति की है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 1543 मेगावाट के संयुक्त क्षमता वाले 776 सौर संयंत्र स्थापित किया जा चुके हैं। इनमें से 1420 मेगावाट क्षमता पिछले 18 महीनों में ही जोड़ी गई है। आपको बता दें कि इन सब स्टेशनों के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित इन संयंत्रों से एक लाख से ज्यादा किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है।

यह भी पढ़ें...Pali Railway Station : एअरपोर्ट जैसी चमक दमक वाला होगा पाली रेलवे स्टेशन, 96 करोड़ की मेगा डेवलपमेंट प्लान

5379487