rajasthanone Logo
Diwali Gift For Farmer: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने किसान सम्मन निधि योजना की चौथी किस्त जारी कर दी है, जिससे किसानों के घर में दिवाली से पहले खुशी की लहर है। 

Diwali Gift For Farmer: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिवाली से पहले 72 लाख किसानों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। राजस्थान के किसानों को किसान सम्मन निधि योजना की चौथी किस्त जारी कर दी गई है। इससे किसानों के घर में खुशी की लहर है। एक तरफ जहां सरकारी कर्मचारियों को राजस्थान सरकार की ओर से दिवाली का तोहफा मिल रहा है, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के अलावा राजस्थान के किसानों की भी भलाई चाही और उन्होंने भी दिवाली का तोहफा दे दिया है। 

अपने गांव भरतपुर पहुंचे सीएम भजनलाल

इस योजना के तहत 72 लाख किसानों के खाते में कुल 718 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने गांव में लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और उनको समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है कि भजनलाल शर्मा ने आज यानी 18 अक्टूबर को नदबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने गांव के लोगों से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने अपने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश भी दिए हैं। आदरणीय शनिवार को मुख्यमंत्री अपने जिले यानी भरतपुर के दौरे पर रहे, इस दौरान उनके ऐलान करते ही किसानों में जैसे खुशी की लहर दौड़ उठी है। 

अब तक किसानों को मिल चुकी 8,386 करोड़ 

राजस्थान सरकार ने अब तक किसान सम्मान निधि योजना के तहत 7000 करोड़ से अधिक की रकम किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। राजस्थान में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत पौने दो साल में राजस्थान के किसानों को 7,031 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। राज्य सरकार ने इस सम्मान निधि योजना के तहत 6000 के अलावा भी 3000 की राशि अलग से प्रदेश के किसानों को दिया करती है। इसके तहत 70 लाख से अधिक किसानों को 1,355 करोड रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी गई है। इस तरह से किसान सम्मन निधि के तहत किसानों को कल 8386 करोड रुपए की राशि दी जा चुकी है, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।

5379487