Ayush Hospitals In Rajasthan : राजस्थान के गांवों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब वहां के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं होगी। ग्रामीण इलाकों के लिए सरकार ऐसा सुविधा उपलब्ध कराएगी जिससे लोगों को आज अपने आसपास ही बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। राजस्थान सरकार ने ग्रामीण इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य की सुविधा बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश के हर गांव में आयुष औषधालय खोले जाएंगे। जहां आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी तरीकों से इलाज की सुविधा मिलेगी। इन औषधालय में छोटी बीमारियों से लेकर बड़ी बीमारी यानी कि कैंसर,शुगर,बीपी तक का इलाज किया जाएगा। इस योजना से अब गांव के लोगों को शहरों के तरफ नहीं जाना पड़ेगा।
ग्राम पंचायत स्तर पर खुलेंगे आयुष औषधाल
राज्य सरकार ने प्रदेश में संशोधित आयुष नीति 2025 जारी करने की तैयारी कर ली है। इस संशोधित नीति के तहत अब ग्राम पंचायत स्तर पर औषधाल खोले जाएंगे। जिससे गांव के लोगों को नजदीक में ही इलाज की सुविधा मिल सके। वहीं जिला और ब्लॉक स्तर पर विशेष डॉक्टरों की सुविधा मिलेगी। जिन जिले या फिर ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद नहीं है वहां आयुष अस्पताल बनाए जाएंगे।
इन अस्पतालों में होगा गंभीर बीमारियों का इलाज
इन आयुष अस्पतालों में बीपी, हृदय रोग, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों का जांच और इलाज किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी आयुष कॉलेज और विश्वविद्यालय में 14 नए पीजी कोर्स को शुरू किया जाएगा। बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस की तरह अब बीएनवाय कोर्स में भी नीट के जरिए प्रवेश मिलेगा।
शुरू होगी सोनोग्राफी और सीटी स्कैन सुविधा
आयुष अस्पतालों को अब और आधुनिक बनाया जाएगा, जहां मरीजों को सोनोग्राफी और सीटी स्कैन जैसी जांच सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही आयुर्वेदिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संबंधित नए कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। जोधपुर स्थित राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक आयुर्वेद रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें...PM Kisan Samman Nidhi: राजस्थान के इस जिले के किसानों को हुआ बड़ा फायदा, मिला 32.40 करोड़ का तोहफा