Friendship Day Recipe 2025: फ्रेंडशिप डे पर सभी लोग अपने दोस्तों के लिए कुछ खास प्लान करते हैं। जिसमें कुछ लोग अपने दोस्तो के लिए फ्रेंडशिप कार्ड बनाते हैं। वहीं आप किसी कारण बाहर भी नहीं जा सकते हैं तो ऐसे में आप घर पर ही अपने दोस्त को ये लजीज खाना बनाकर खिला सकते हैं। जिससे कि आपके दोस्त को बहुत पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं फूड आइडिया।
मसाला पास्ता
इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के लिए मसाला पास्ता बनाएं, जो उनको अवश्य ही पसंद आएगा। मसाला पास्ता जितना स्वादिष्ठ है, उतनी ही आसान इसकी रेसिपी है। जिसकी वजह से ये कुछ ही समय में बनकर तैयार हो जाता है, तो इस बार फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त को मसाला पास्ता बनाकर खिलाए।
मसाला पास्ता बनाने की रेसिपी
इसको बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता में तेल और नमक, पानी डालकर उबालें।
प्याज, टमाटर और लहसुन के साथ हरी मिर्च भी काटकर रख लें।
उसके बाद एक कड़ाई में तेल लेकर उसमें जीरा, राई को भूने।
इसके अच्छे से भुनने के बाद उसमें कटे हुए टमाटर, लहसून और हरी मिर्च को डालें।
भूरा होने तक इसको पकाए और पकने के बाद उसमें 1 छोटा चम्मच हल्दी, स्वाद के आधार पर नमक, 1 चम्मच लाल मिर्च और 2 चम्मच धनिया पाउडर के साथ आधा चम्मच गर्म मसाला डाल कर अच्छे से मसाले को पका लें।
अब इस मसाले में उबाल कर रखे हुए पास्ता को अच्छे से ठंडे पानी में धोकर उसको मसाले में मिक्स कर ले और थोड़ी देर तक पकाएं जब तक की वो अच्छे से पक ना जाएं। अब आपके दोस्त के लिए स्वादिष्ट मसाला पास्ता पेश है, जो आपके दोस्ती में स्वाद भर देगा।
बिस्किट का केक
फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए बहुत खास है और इस विशेष दिन अगर कुछ मीठा नहीं खाया तो ही खाया। इस खास दिन को और अधिक खास बनाने के लिए अपने दोस्तों घर पर बिस्किट से केक बना सकते हो। जो बनाने में बिल्कुल आसान है, इसको खाकर आपके दोस्त आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
बिस्किट का केक बनाने की रेसिपी
बिस्किट से केक बनाने के लिए सबसे पहले आपको 3-4 चॉकलेट बिस्कुट की आवश्यकता है, जिसको मिक्सर में बारीक में पीसे।
इसके बाद इस बिस्किट के पाउडर में थोड़ा दूध और सोडा या फिर ईनो डालकर मिक्स करें।
फिर एक बर्तन में नीचे ऑयल पेपर लगाकर उसमें मिक्सर को निकाले और उसे ओवन में रख दें।
अगर आपके पास कोई ऑवन नहीं है, तो कुकर के अंदर रखकर भी बना सकते हैं।
जब ये अच्छे से पक जाएं तो निकाल कर उस पर चॉकलेट सीरप डाल दें और आपका बिस्किट केक बनकर तैयार है। जो आपकी दोस्ती में मिठास भर देगा।
इसे भी पढ़े:- Hariyali Teej: इस हरियाली तीज पर मेहमानों को खिलाएं यें राजस्थानी व्यंजन, स्वाद ऐसा की त्यौहार का मजा भी हो जाए दोगुना