Tomato Price Hike: इस सर्दी प्याज नहीं, बल्कि टमाटर आम लोगों को रुला रहा है। टमाटर के खुदरा दाम ₹90 किलो तक पहुंच गए हैं, जिससे की रसोई का खर्च काफी बढ़ गया है। जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। टमाटर की बेतहाशा बढ़ती कीमत के कारण जयपुर शहर के आम लोगों के लिए इसे खरीदना भी मुश्किल हो गया है।
क्यों बढ़ रही टमाटर की कीमत
घरों में रसोई के बजट नहीं बिगड़े, इसके कारण लोग बिना टमाटर के सब्जी बना रहे हैं और सलाद में भी टमाटर का इस्तेमाल बंद कर दिया है। अक्टूबर महीने में बे-मौसमी बारिश के कारण आसपास होने वाले जितनी भी टमाटर की खेती थी, सभी बर्बाद हो गए, जिसके कारण इसकी कीमतों पर असर पड़ रहा है और अब टमाटर सोने के भाव बिकने लगा है।
टमाटर के आयात में कितनी कमी
बताते चलें कि जयपुर शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में आज से 1 महीने पहले टमाटर की 50 से 60 गाड़ियां आ रही थी, लेकिन अब वह घटकर 12 से 15 गाड़ियां तक सीमित रह गई है। इससे साफ है की टमाटर का फसल बर्बाद हो जाने के कारण इसके आयात में भी कमी आ रही है और यही कारण है कि टमाटर की कीमत आसमान छू रहे हैं।
जल्द घटने वाला है दाम
हालांकि आगामी कुछ दिनों में टमाटर के दाम गिरने की संभावना है। वर्तमान में जयपुर के सब्जी मंडी में होलसेल रेट पर टमाटर ₹40 से 45 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि इसका खुदरा मूल्य गुणवत्ता के अनुसार 60 से 90 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।