rajasthanone Logo
Luxury Wedding: यह शादी दो परिवारों का मिलन ही नहीं बल्कि पूरे भारत और अमेरिका दो सबसे शक्तिशाली बिजनेसमैन डायनेस्टी का गठजोड़ भी माना जा रहा है।

Luxury Wedding: उदयपुर इस साल की सबसे महंगी शादी के चलते काफी चर्चित है। वहीं सोशल मीडिया पर इस भव्य शादी की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि अमेरिका के दो सबसे जाने माने बिजनेस परिवार की अमेरिका की बिजनेसमैन की शादी किसी बॉलीवुड से कम नहीं लग रहा है। आपको बता दें कि यह शादी नेत्रा मंटेना की है। नेत्रा मंटेना, राजू रामलिंगा मंटेना की इकलौती बेटी हैं। 

नेत्र मंटेना की शादी वामसी गुड्डी राजू से हो रही है

राजू मंटेना एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं। वहीं फॉर्च्यून 500 की सूची में शामिल उनकी कंपनी हेल्थ केयर सेक्टर में काफी बड़ी मानी जाती है। नेत्र मंटेना की शादी वामसी गुड्डी राजू से हो रही है। फूड-टेक यूनिकॉर्न सुपरऑर्डर के को-फाउंडर और सीईओ हैं। यह एत न्यूयॉर्क बेस्ड यह स्टार्टअप रेस्टोरेंट्स है, जो क्लाउड किचन, डिलीवरी और टेकअवे ऑपरेशंस को पूरी तरह ऑटोमेट करने वाला दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता प्लेटफॉर्म है। गुड्डी राजू आंध्र प्रदेश के परिवार से आते हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस से की है।

यह भी पढ़ें- Jaipur Chapter Fan: जयपुर चैप्टर के सदस्यों ने की शाहरुख खान से मुलाकात, तेजी से राजस्थान में बन रहे हैं फैन नेटवर्क

यह शादी 4 दिनों तक चलने वाली है

शादी के कार्यक्रम में उदयपुर पैलेस के पूरे परिसर समेत लीला पैलेस, उदय विलास और ताज लेक पैलेस में हो रहे हैं। यह शादी 4 दिनों तक चलने वाली है। इस शादी में बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस शादी में 1200 से ज्यादा मेहमान आएंगे। वही मेहंदी और संगीत में परफॉर्मेंस देने के लिए दुबई से खास डांस ग्रुप और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ को बुलाया गया है। यह शादी दो परिवारों का मिलन ही नहीं बल्कि पूरे भारत और अमेरिका दो सबसे शक्तिशाली बिजनेसमैन डायनेस्टी का गठजोड़ भी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों साथ दोनों परिवारों ने मिलकर 100 मिलियन डॉलर का जॉइंट वेंचर फंड भी शुरू किया है।

5379487