rajasthanone Logo
Manika Vishwakarma Miss Universe : इस बार की इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था। जिसमें छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा , पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं।

Manika Vishwakarma Miss Universe : राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीत लिया है। देशभर से आईं 48 प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर के बाद मनिका ने यह मुकाम पाया। अब वो थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनके इस सफलता से पूरे राज्य में खुशी का माहौल है।

थाईलैंड में करेंगी भारत को रिप्रेजेंट 

नवंबर 2025 में थाईलैंड में आयोजित होने जा रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा मंच पर उतरेंगी। फाइनल राउंड में तान्या शर्मा को फर्स्ट रनर अप और महक ढींगरा को सेकंड रनर अप का स्थान मिला।

जयपुर के सीतापुर में हुआ था यह इवेंट 

इसका आयोजन जयपुर के सीतापुर में किया गया था। इस आयोजन के जज उर्वशी रौतेला, निखिल आनंद, फरहाद सामजी रहें। प्रतियोगिता मंच पर कई तरीके की सुपरहिट गानों की शानदार प्रस्तुति हुई। जिससे पूरा माहौल झूम उठा।

इन राज्यों के प्रतिभागियों को मनिका ने पछाड़ा 

इस बार की इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था । जिसमें छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा , पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं। मनिका उन भारतीय सुंदरियों की सूची में शामिल हो गई हैं जो भारत का नाम विदेश में भी रोशन करेंगी।

कौन है मनिका विश्वकर्मा

राजस्थान के श्रीनगर जिले से संबंध रखने वाली मोनिका विश्वकर्मा इस समय दिल्ली में निवास करती हैं। वे वर्तमान में इकोनॉमिक्स और पॉल साइंस विषय में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं। शास्त्रीय नृत्य के साथ-साथ में एक कुशल चित्रकार भी है। उन्हें ललित कला अकादमी तथा जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स से भी अवॉर्ड मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें...Jasmine Bhasin: बिग बॉस से पंजाबी सिनेमा तक, जयपुर की बेटी दिखा रही अपनी कला का कमाल, जानें जैस्मिन भसीन का फिल्मी सफर

 

5379487