FIR Against SRK and Deepika: राजस्थान के भरतपुर में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के छह अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। इस एफआईआर को एक उपभोक्ता के आरोपों की वजह से दर्ज किया गया है। उपभोक्ता का कहना है कि उसने गंभीर निर्माण दोषों वाली कार खरीदी थी।
उपभोक्ता की शिकायतों के बाद उठाया गया कदम
यह शिकायत भरतपुर निवासी और वकील कीर्ति सिंह ने दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्होंने 23.97 लाख रुपए की हुंडई अल्काजार खरीदी थी। इसके लिए उन्होंने 51 हजार का एडवांस भी दिया था। साथ ही बाकी राशि के लिए 10 लाख का ऋण भी लिया था। लेकिन पहले ही दिन से कार में कठिन तौर पर गंभीर तकनीकी समस्या देखने को मिली।
उन्होंने इस चीज की बार-बार शिकायत की लेकिन हुंडई और उसकी डीलरशिप में दोषों को ठीक नहीं किया। जब कोई जवाब नहीं मिला तो निराश होकर उन्होंने भरतपुर की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत संख्या दो का रुख किया। अदालत ने मथुरा गेट पुलिस स्टेशन को आईपीसी की धारा 420 और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।
ब्रांड एंबेसडर क्यों जिम्मेदार
दरअसल इस कंपनी के लिए ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं। अब कीर्ति सिंह का कहना है कि उन्होंने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के विज्ञापनों से प्रभावित होकर कार खरीदी थी। उपभोक्ता संरक्षण कानून के अंतर्गत ब्रांड एंबेसडर केवल विज्ञापनों का चेहरा नहीं होते, बल्कि उनके द्वारा प्रचारित कोई उत्पाद अगर दोषपूर्ण या गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है तो उसके जिम्मेदार भी माने जाते हैं।
कथित दोषों का विवरण
शिकायतों के मुताबिक गाड़ी में जब गति बढ़ाने के लिए एक्सीलेटर दबाया जाता था तो इंजन का आरपीएम तो बढ़ जाता था लेकिन कार कंपन करती थी और ठीक से गति नहीं पकड़ पाती थी। इसी के साथ अक्सर इंजन प्रबंधन प्रणाली में खराबी की चेतावनी दिखाई देती थी।
अब डीलर द्वारा कथित तौर पर चेतावनी हटाने के लिए कार को 1 घंटे के लिए पार्क करके 2000 आरपीएम पर चलने का सुझाव दिया गया था। लेकिन यह भी एक अस्थाई समाधान ही था मरम्मत नहीं।
जांच जारी है
भरतपुर पुलिस द्वारा अदालत के निर्देशों के बाद जांच शुरू कर दी गई है। कथित तौर पर इन समस्याओं से शिकायतकर्ता और उसके परिवार की सुरक्षा को गंभीर खतरा था। कीर्ति सिंह का कहना है कि हाईवे पर जब वे गाड़ी लेकर गए तो कई दफा उनका एक्सीडेंट होते-होते बचा।
यह भी पढ़ें...Jasmine Bhasin: बिग बॉस से पंजाबी सिनेमा तक, जयपुर की बेटी दिखा रही अपनी कला का कमाल, जानें जैस्मिन भसीन का फिल्मी सफर